img-fluid

The Kapil Sharma Show : नीतू ने खोली कपूर्स के झूठे अहंकार की पोल, बोलीं- ऊपर से रुबाब अंदर से लल्लू

September 05, 2021

मुंबई । अपने वक्त की मशहूर अदाकारा व दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का अंदाज सबसे निराला है। नीतू अपने प्यार भरे व्यवहार के साथ ही साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में जब नीतू हाल ही में कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) पहुंची तो उन्होंने कपूर्स को ही लल्लू बता दिया।

नीतू ने कपूर्स को बताया लल्लू
दरअसल सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो क्लिप शेयर किया। इस वीडियो में नीतू कपूर और कपिल शर्मा, कपूर परिवार की बात करते दिख रहे हैं। जिस पर नीतू कहती हैं, ‘कपूर्स का ना एक फेक ऐरोगेंस है, कपूर ऐरोगेंस। ऊपर से रुआब, अंदर से लल्‍लू हैं।’ मां नीतू की ये बात सुनकर रिद्धिमा चौंक जाती हैं, जबकि कपिल- अर्चना ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।


गर्लफ्रेंड को बहन के कपड़े गिफ्ट कर देते कपिल
याद दिला दें कि शो में ही रिद्धिमा ने भाई रणबीर कपूर को लेकर भी एक मजेदार किस्सा शेयर किया। शो में कपिल शर्मा, रिद्धिमा से सवाल करते हैं कि मैंने सुना है कि जब आप लंदन में पढ़ाई कर रही थी, तो रणबीर आपकी चीजें उठाकर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर देता था।

रिद्धिमा ने खोला राज
कपिल शर्मा के सवाल पर रिद्धिमा हां कहती हैं, और फिर वह कहती हैं, ‘हां मुझे याद है कि जब मैं लंदन से वापस आई तो उसकी गर्लफ्रेंड घर आई हुई थी तो मैंने देखा वो मेरी ही टॉप पहनी हुई थी, जिसे मैं ढूंढ़ रही थी। बाद में पता चला कि रणबीर मेरी ही चीजें उठाकर उसे देता था।’ वहीं बेटी के इस खुलासा के बाद नीतू शॉक्ड होकर हंसने लगती हैं ।

Share:

इस बार 20 दिन तक मनाया जाएगा PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, BJP ने बताया प्लान

Sun Sep 5 , 2021
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। इस साल भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) को पूरे देश में  ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के तौर पर मनाएगी। इस बार ये अभियान पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved