img-fluid

The Kapil Sharma Show -‘बड़े होंठ वाली’ पर छलका कपिल शर्मा का दर्द

July 15, 2023

मुंबई (Mumbai)। अगर आप ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show ) के फैन हैं, कपिल शर्मा की कॉमेडी के मुरीद हैं तो आपने उनके शुरुआती शोज जरूर देखे होंगे। जब उनका शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) के नाम से जाना जाता था। ये उनके शो का पहला सीजन था।

शो के सारे कॉमेडियन हिट हो गए थे। उनके डायलॉग्स तक लोग कॉपी करते थे, फिर चाहे वो ‘बाबा जी का ठुल्लू’ हो या फिर ‘इत्तू सा था…’ हो। उस समय कपिल के शो की दीवानगी पीक पर थी। ये उसी समय की बात है, जब कपिल ने अपनी ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती के मुंह और होठों का मजाक उड़ाना शुरू किया था। जब कपिल कहते थे, ‘बत्तख के जैसे होंठ हैं इसके’ तो दर्शक ठहाके मारकर हंसते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस समय एक्ट्रेस पर क्या बीतती थी? इसका खुलासा उन्होंने अब जाकर किया है, आइये बताते हैं कि उन्होंने क्या बोला है।



Sumona Chakravarti ने खुलासा किया है कि जब कपिल शर्मा उनके लिप्स को लेकर मजाक उड़ाते तो उन्हें बहुत बुरा लगता था। यहां तक वो बहुत इनसिक्योर हो गई थीं, लेकिन तब अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें समझाया था। अर्चना शो में परमानेंट गेस्ट हैं।

मालूम हो कि कपिल शर्मा इस समय इंडिया में नहीं हैं। वो अपनी टीम के साथ यूएस टूर पर हैं। खबरें हैं कि टूर से लौटने के बाद वो अपने शो का नया सीजन शुरू करेंगे। इस बार उनके साथ कृष्णा अभिषेक टूर में साथ नहीं गए हैं।

‘द कपिल शर्मा शो’ The Kapil Sharma Show में सुमोना चक्रवर्ती को कपिल शर्मा की वाइफ के रोल में देखा गया। उन्होंने बताया कि जब शो में उनकी अपीयरेंस को लेकर मजाक उड़ाया गया तो वो बहुत इनसिक्योर हो गई थीं। यहां तक कि उन्होंने होंठ पर लिपस्टिक लगाना तक छोड़ दिया था।

सुमोना ने कहा, ‘पहले सीजन में उनके मुंह का मजाक उड़ाया गया, लेकिन वो चला नहीं, उस पर लोगों को हंसी नहीं आए। लेकिन ये दूसरे सीजन में चल गया। इसके बाद हर गेस्ट के सामने उनके मुंह और होंठ का मजाक उड़ा। हालांकि, ये अलग बात है कि कपिल सेट पर उनकी बहुत तारीफ करते थे। जब सुमोना को बुरा लगने लगा तो अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें समझाया, ‘अगर तुम अपने ऊपर हंस सकती हो तो तुम्हें कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी।’

Share:

टीम मोदी में शामिल होंगे चिराग पासवान? NDA मीटिंग में आने को जेपी नड्डा ने भेजा बुलावा

Sat Jul 15 , 2023
पटना: आगामी 18 जुलाई को एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होने वाली है और इस बैठक से पहले चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक में शामिल होने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को आमंत्रित किया है. उन्होंने एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved