• img-fluid

    देवास नाके से ही पीछे लग जाता है कंजर गिरोह, चलती गाड़ी से उतार लेते हैं माल

  • August 29, 2021

    • एक माह में दो वारदातों के बाद पुलिस हुई सक्रिय, कंजरों के डेरों पर छापे की तैयारी

    इंदौर। शहर (City) में हुई दो वारदातों में पुलिस (Police) को देवास (Dewas) के कंजर गिरोह (kanjar gang)  पर शक है। इसके चलते उनके डेरों पर छापे (Raid) मारने की योजना बनाई जा रही है। ये बदमाश देवास (Dewas) नाके पर माल भरने आए ट्रकों (Truck) के पीछे लग जाते हैं और रास्ते में भी चलती गाड़ी पर चढक़र उसमें से लाखों का माल उड़ा लेते हैं।
    दो दिन पहले सांवेर पुलिस (sanwer police) ने योगेश पिता सुरेशचंद्र निवासी सांवेर (Father, Sureshchandra resident Sanwar)) की रिपोर्ट (Report) पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक देवास नाका स्थित राठी ट्रांसपोर्ट Rathi Transport) से परचून के कार्टन लेकर सांवेर के लिए निकला था। सुराखेड़ी के पास उसकी गाड़ी पर कुछ लोग चढ़ गए और तिरपाल काटकर लाखों के कार्टन उतारकर चंपत हो गए। बताते हैं कि रात के समय चालक भी पता चलने के बाद भी उनसे लडऩे का प्रयास नहीं करते हैं, क्योंकि जान को खतरा होता है। इसके चलते कुछ दूरी पर पहुंचकर उसने गाड़ी रोकी तो कई कार्टन गायब थे। इसके बाद वह सांवेर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी तरह की एक वारदात कुछ दिन पहले राऊ फोरलेन पर हुई थी। यहां भी देवास नाका से निकली गाड़ी से तिरपाल काटकर लाखों का माल उड़ा दिया गया था। पुलिस का कहना है कि इस तरह की वारदात देवास का कंजर गिरोह करता है। दोनों मामलों में भी उस पर ही शक है। इसके चलते उनके डेरों पर छापा मारने की योजना तैयार की जा रही है। आशंका है कि देवास नाका क्षेत्र में कंजरों का नेटवर्क है। ये यहीं से गाड़ी के पीछे लग जाते हैं। इसके चलते यहां लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


    वाहन चोरी के पीछे भी कंजर
    यूं तो शहर में होने वाले नकबजनी, वाहन चोरी और लूट जैसी घटनाओं में कई बार देवास के कंजर गिरोह के लोग पकड़े जा चुके हैं। कुछ दिन पहले तो गाड़ी चुराने के दौरान एमआईजी थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पहुंच गई तो वे पुलिस पर हमला कर भाग गए। इस मामले में पुलिस को उनके फुटेज भी मिले और उनकी पहचान देवास के कंजर गिरोह के सदस्यों के रूप में ही हुई है। पुलिस ने वहां छापा भी मारा, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके अलावा ट्रक कटिंग में भी कंजर गिरोह ही सक्रिय रहता है। यह इंदौर नहीं, देशभर में ट्रक कटिंग के मामले में कुख्यात है।

    Share:

    भारत वाले नंबर यानी BH सीरीज की 15 सितंबर से होगी शुरुआत, जानें इसके फायदे

    Sun Aug 29 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यों से अलग नई BH मार्क भारत सीरीज के नंबर जारी करने का फैसला लिया है। इस सीरीज का नंबर लेने के बाद एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर अब वहां आपको अपनी गाड़ी का फिर से रजिस्ट्रेशन कराने के झंझट से राहत मिल जाएगी। मंत्रालय के यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved