जबलपुर। नगर निगम 5 सालों में करोडो रुपए खर्च कर भी गुलौआ ताल के कछपुरा हॉकर जोन पूरी तरह से तैयार नहीं कर सका है। 2 सालों से स्मार्ट सिटी के तहत शेड बनाने के लिए स्टील स्ट्रक्चर का काम चल रहा है। जिम्मेदार अभी ये बताने की स्थिति में भी नहीं है कि वाकई इसका उपयोग किस काम में किया जाएगा। पहले यहां पर रोड किनारे खड़े होकर सब्जी बेचने वालों को स्थल आवंटित किए गए थे, मगर यहां पर व्यापार करने में एक भी सब्जी वाले ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। वर्तमान में इस शेड में छत डलने के बाद क्या होगा,क्या इसे सब्जी वालों को दिया जाएगा या इसका अन्य उपयोग होगा इस बारे में अधिकारियों को खुद कोई जानकारी नहीं है। वहीं स्मार्ट सिटी का भी ढुलमुल रवैया बना हुआ है।
फैक्ट फाइल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved