काबुल। अफगानिस्तान में एक रिपोर्टर की हत्या की खबरों ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, कुछ समय पहले ही अफगान मीडिया में कहा गया था कि तालिबान ने काबुल में टोलो न्यूज के एक रिपोर्टर की जबरदस्त पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, रिपोर्टर ने इस खबर के वायरल होने के बाद ट्वीट किया और कहा कि तालिबान ने उन्हें बुरी तरह मारा, लेकिन उसकी हत्या की खबरें झूठी हैं।
टोलो न्यूज के जिस रिपोर्टर ने यह बात कही है, उसका नाम जियार खान याद है। बताया गया है कि बुधवार को जब वे काबुल की हाजी याकूब रोड पर अफगानिस्तान में फैली गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे, उसी दौरान तालिबान के कुछ दहशतगर्दों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। उन्हें बंदूक के बटों से मारा गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved