टीवी होस्ट और कॉमेडी (comedian) क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपने बेटे के साथ खूब समय बिता रही हैं। भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया उर्फ गोला की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है। कॉमेडियन ने बेटे की तस्वीर के लिए जोकर फिल्टर का इस्तेमाल किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर साझा करते हुए, भारती ने राज कपूर के मशहूर गाने ‘जीना यहां, मरना यहां’ को पोस्ट के बैकग्राउंड में लगाया हुआ है. कॉमेडियन (comedian) के बेटे की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
लक्ष्य की तस्वीर साझा करते हुए, भारती ने दिल वाले इमोजी साझा किए हैं। भारती ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को अपने बेटे से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं। यह पूछे जाने पर कि गोला किससे ज्यादा मिलता है, भारती और हर्ष ने सहमति जताई कि वे भारती से ज्यादा मिलते हैं।
हालांकि, हर्ष ने जोर देकर कहा कि बच्चे को उनका स्वभाव मिल गया है कि एक शांत और रचनात्मक व्यक्ति है और किसी को ज्यादा परेशान नहीं करता है। भारती इससे सहमत नहीं थीं. उन्होंने कहा कि गोला एक शांत बच्चा है, लेकिन ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनका स्वभाव बच्चे से मिलता है।
भारती से जब फैंस ने बच्चे को लेकर उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा अपनी इच्छा से पढ़ सकता है या अपने पिता की तरह चोर बन सकता है या अपनी मां की तरह एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हो सकता है और मंच पर लोगों का मनोरंजन कर सकता है। भारती बातचीत के दौरान ‘इंटैलेक्चुअल’ का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाईं तो हर्ष ने उनका मजाक उड़ाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved