img-fluid

जापान सरकार ने टायफून हैशहेन के खतरों को देखते हुए 22 हजार टुकड़ियां तटीय इलाकों में भेजी

September 06, 2020

टोक्यो। जापान के दक्षिणपश्चिम में अगले कुछ दिनों में तूफान हेशैन के टकराने की उम्मीद है. जापान सरकार ने टायफून हैशहेन के खतरों को देखते हुए 22 हजार टुकड़ियां को तटीय इलाकों में भेज दिया है और उन्हें पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है. यह जानकारी जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो ने दी.

जापान के रक्षामंत्री ने एनएचके ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा कि स्वयं सुरक्षा बल को कुछ भी अनहोनी को नियंत्रित करने के लिए अपनी ताकत को समायोजित करके रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर टायफून हैशहेन की वजह से कुछ भी घटना घटती है तो उसे संभालने के लिए 22 हजार सैनिक तैनान कर दिए हैं.

हवा की गति 252 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक जा सकती हैजापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि टायफून हैशहेन के सक्रियता के दौरान समुद्र में बहुत उंची लहरें उठ सकती हैं और इसकी तुलना सुनामी से की जा सकती है.

इसके बारे में यह भी बताया जा रहा है कि हेशैन के केंद्र में एटमोस्फरिक प्रेशर 920 हेक्टोपास्कल है और इस समय हवा की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि हवा की गति 252 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक बढ़ सकती है.

अनुमान यह भी है कि टायफून हैशहेन जापान के क्यूशू आइलैंड से 6 या 7 सितंबर तक टकराएगा. इस तूफान के चलते दक्षिणी और दक्षिण पश्चिमी की ओर जाने वाली करीब 100 फ्लाइटें रद्द कर दी गई है.

Share:

20 साल बाद भारतीय फिल्म वेनिस फिल्म महोत्सव में

Sun Sep 6 , 2020
वेनिस। फिल्मकार चैतन्य तम्हाणे अपनी नवीनतम फिल्म, “द डीसायपल” के साथ वेनिस फिल्म महोत्सव में भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं। इस फिल्म के द्वारा भारत लगभग दो दशकों में पहली बार इस समारोह में मुख्य प्रतियोगिता में लौटेगा। त्योहार के आधिकारिक ट्विटर पेज ने चैतन्य तम्हाणे और बाकी कलाकारों और चालक दल की तस्वीरें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved