उज्जैन। भैरवगढ़ जेल के जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। भैरवगढ़ जेल में रह चुके कैदियों के परिजनों की शिकायत भी अब लगातार भैरवगढ़ थाने में हो रही है। पिछले दिनों हुई ऐसी ही शिकायत के मामले में फरार जेल प्रहरी देवेंद्र को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देवेंद्र पिछले 8 दिनों से फरार था। पुलिस उसे मुरैना के पास से पकडऩे का बता रही है, जबकि चर्चा ऐसी है कि सभी आरोपी इस मामले में प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आकर थाने में पेश हो रहे हैं और पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने की कहानी बना रही है। जेल प्रहरी देवेंद्र मुलाकात के प्रति दिन के 500 रुपए वसूलता था, जबकि जेल मैन्युअल के हिसाब से किसी भी कैदी से मुलाकात 15 दिन में एक बार ही की जा सकती है लेकिन देवेंद्र को 500 रुपए दो तो वह रोजाना मुलाकात करा देता था। ऐसी 100-200 मुलाकात कराना रोज उसका काम था।
इसके अलावा जेल में पूर्व जेल अधीक्षक और उनका एक अन्य साथी जेल में बंद कैदियों को प्रताडि़त करते थे और घर से पैसा मंगवाने के लिए कहते थे और यह पैसा देवेंद्र तथा उसके अन्य 12 दोस्तों के खाते में आता था और देवेंद्र फिर नगद राशि निकालकर अन्य साथी को देता था और वह सुविधाओं के नाम पर वसूला पैसा पूर्व जेल अधीक्षक के पास प्रतिदिन जाता था। यह खेल पिछले 2 वर्षों से चल रहा था और यह बातें कभी पकड़ में भी नहीं आती लेकिन जेल गबन के मामले में आरोपी बनने के बाद जेल अधीक्षक और उसके साथी के खिलाफ प्रताडि़त लोग अब आवाज उठा रहे हैं तो जेल का भ्रष्टाचार भी सामने आ रहा है। पुलिस यदि गंभीरता से देवेंद्र तथा उसके दोस्तों के खातों के लेनदेन की जाँच करेगी तो कितने लोगों को प्रताडऩा दी गई पूरा मामला सामने आ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved