• img-fluid

    दिल्ली तक पहुंचा मप्र मूंग खरीदी का मुद्दा, दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में की ये बड़ी मांग

  • August 01, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों की मूंग खरीदी (Bought green gram from farmers) को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को घेर रही है। जहां एक तरफ प्रदेश स्तर पर कांग्रेसी नेता किसानों (MP Farmers) के मूंग खरीदी का मुद्दा उठा रहे हैं, वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में मध्य प्रदेश के किसानों का मुद्दा उठाया है। दिग्विजय सिंह ने राज्य सभा में कहा कि मध्यप्रदेश में मूंग का उत्पादन पिछले 5 साल में तेजी से बढ़ा है।

    सरकार किसानों द्वारा पैदा किये जाने वाले मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के माध्यम से करती है। इस साल मध्यप्रदेश में मूंग की फसल खरीदने के लिये जो पंजीयन किसानों द्वारा किये गये थे उनके लिये स्लाॅट बुकिंग जून के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ करके अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 रखी गई थी। विगत वर्ष किसानों से प्रति हेक्टेअर 16 क्विंटल की खरीदी सरकार द्वारा की गई थी जिसे इस साल प्रति हेक्टेअर 8 क्विंटल कर दिया गया। किसानों द्वारा धरना, प्रदर्शन करने के बाद इसे बढ़ाकर 12 क्विंटल प्रति हेक्टेअर किया गया।


    दिग्विजय सिंह ने कहा कि अधिकतर समय सर्वर डाउन, तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से पोर्टल बंद रहा तथा अधिकांश किसान अपनी मूंग की फसल को बेचने के लिये स्लाॅट बुक नही कर पाये। इसी बीच 22 जुलाई को किसानों के लिये आनलाॅइन स्लाॅट की बुकिंग अचानक बंद कर दी गई जिससे हजारों किसान स्लाॅट बुकिंग से वंचित रह गयेे। जिन किसानों ने अपना स्लाॅट बुक करा दिया था उनको भीे या तो बारदान समाप्त होने की बात कही जा रही है या फिर उनकी फसल की तुलाई नही हो पा रही है।

    गोदामों के सामने हजारों ट्रेक्टर ट्राॅलियों की कतारें लगी हुई है तथा बारिश के कारण मूॅग भीगने से वे अंकुरित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कुल अनुमानित उत्पादन का 18 प्रतिशत ही उपार्जन हो सका है।परिणामस्वरूप या तो किसानों की फसल नष्ट हो रही है या फिर किसान अपनी मूंग की फसल को व्यापारियों को कम दाम पर बेचने को मजबूर है। मध्यप्रदेश में इसे लेकर किसान आंदोलित है तथा उनके द्वारा पोर्टल पर स्लाॅट बुकिंग की तारीख बढ़ाने, जिनके स्लाॅट बुक हो गये है उनकी फसल की तत्काल तुलाई करवाने की मांग की जा रही है।

    दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पूरे मामले की अनदेखी कर रही है। मैं मध्यप्रदेश के किसानों के हित में केन्द्र सरकार से मूंग खरीदी मामले में हस्तक्षेप करने तथा किसानों की समस्याओं का समाधान करने का निवेदन करता हूं। जहां राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने मामले को उठाया वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा है कि मुख्य मंत्री जी मप्र में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की प्रक्रिया की गई है परंतु नर्मदापुरम जिलें के समस्त पंजीबद्ध किसानों से मूंग खरीदी का कार्य नहीं हो पाया।

    किसान पोर्टल सर्वर डाउन रहने के कारण स्लाट (पंजीबद्ध) बुक नहीं कर पाए। राज्य सरकार द्वारा मूंग क्रय बंद किये जाने के कारण किसानों में सरकार के प्रति निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है। अतः आपसे आग्रह है कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए मूंग उत्पादक कृषकों से समर्थन मूल्य पर फसल क्रय पुनः प्रारंभ कराने का निर्णय लेने का कष्ट करें।

    Share:

    हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला और कुल्लू जिलों में बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता

    Thu Aug 1 , 2024
    शिमला । हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला और कुल्लू जिलों में (In Mandi, Shimla and Kullu districts of Himachal Pradesh) गुरुवार तड़के बादल फटने से (Due to Cloudburst) 50 लोग लापता हैं (More than 50 People are Missing) । दो अन्य के शव बरामद किये गये हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं मीडिया को यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved