भोपाल। राजस्थान में चले राजनीतिक घटनाक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के हुए अपमान का मुद्दा प्रदेश उपचुनाव में गरमाने लगा है। कांग्रेस विरोधियों द्वारा पायलट के अपमान को गुर्जर समाज के अपमान से जोड़ा जा रहा है।
कांग्रेस अंचल के गुर्जर वोटरों को लक्ष्य मानकर उपचुनाव में चुनाव-प्रचार के लिए सचिन पायलट को उतारने की रणनीति बना रही है, जिसके कारण शहर में गुर्जर समाज के होर्डिंग्स नजर आने लगे हैं। इन होडिंग्स के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि सचिन पायलट का अपमान गुर्जर समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। समाज ने कांग्रेस से सवाल किया है कि युवा नेता सचिन पायलट के साथ और कितनी धोखेबाजी की जाएगी। भाजपा पहले से एलान कर चुकी है कि सचिन पायलट अंचल में प्रचार के लिए आए तो उन्हें राजस्थान में हुआ अपमान याद दिलाया जाएगा। महल गेट पर अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर के नाम से एक होर्डिंग्स लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने रात और दिन मेहनत कर कांग्रेस की सरकार बनवाई, लेकिन पार्टी हाइकमान ने उनसे धोखा कर वयोवृद्ध नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया। जब सचिन ने अपना अधिकार मांगा तो सचिन पायलट से उनका उप मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का पद भी छीन लिया और उनके संबंध अपशब्द बोले। प्रदेश के स्वाभिमान गुर्जर समाज से कांग्रेस कैसे वोट मांग रही हैं। इसी तरह के हालात प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी प्रदेश में बने थे, जिसके कारण सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सचिन पायलट का कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार आने का अधिकारिक कार्यक्रम नहीं बना है, लेकिन विरोध अभी से शुरू हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved