img-fluid

यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायली एयर फोर्स ने हवा में ही मार गिराया

  • March 23, 2025

    यरूशलेम. यमन (Yemen) की ओर से इजरायल (Israel) पर बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) से अटैक किया गया है. इजरायली मीडिया ने आईडीएफ (IDF) के हवाले से बताया कि रविवार को यमन से आने वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायली एयरफोर्स (Air Force) ने हवा में ही इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया. इस हमले के बाद आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव हो गए और देश भर में सायरन बजने लगे. आईडीएफ के मुताबिक यमन से लॉन्च की गई एक बैलिस्टिक मिसाइल के कारण, डैन और शेरोन क्षेत्रों और यरूशलेम के पास के क्षेत्रों सहित पूरे इजरायल में रॉकेट सायरन सक्रिय हो गए.



    आईडीएफ ने कहा कि इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मिसाइल को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया गया. आईडीएफ ने दावा किया उसने यमन की जमीन से हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायल की ओर आते समय हवा में ही इंटरसेप्ट करके मार गिराया. मिसाइल नष्ट होकर सऊदी अरब की सीमा में गिरा. यह नया मिसाइल अटैक, 20 मार्च की सुबह से लेकर अब तक इजरायल पर हमला करने का हूती विद्रोहियों का चौथा प्रयास है.

    आईडीएफ ने कहा कि उसकी वायुसेना ने शनिवार को यमन की ओर से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही इंटरसेप्ट कर लिया, जबकि दो अन्य खुले क्षेत्रों में गिरे. इससे पहले गुरुवार को शफेला, यरूशेलम और आस-पास के इलाकों में उस वक्त रॉकेट सायरन बजने लगे, जब 24 घंटे के अंदर दूसरी बार हूती विद्रोहियों ने मिसाइल अटैक किया. आईडीएफ के मुताबिक इजरायली वायु सेना (IAF) ने मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया.

    गाजा पट्टी में इजरायल फी ओर से फिर शुरू किए गए ग्राउंड ऑपरेशन के जवाब में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने रेड सी में शिपिंग रूट्स पर हमले शुरू करने की धमकी दी थी. इसके कुछ दिन बाद यमन में हूतियों के कब्जे वाले इलाकों से इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए जा रहे हैं. यह घटना राजधानी सना समेत समूचे यमन में हूती ठिकानों पर अमेरिका की सेंट्रल कमांड द्वारा जारी हवाई हमलों के बीच घटित हुई है.

    Share:

    'उद्धव सरकार के लोगों को बचाने के लिए सबूत मिटा दिए गए', सुशांत मामले में भाजपा का बयान

    Sun Mar 23 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। मामले में पांच साल बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। रिपोर्ट दो मामलों में दाखिल हुई है, जिनमें से एक सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है, जिसकी शिकायत सुशांत के पिता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved