• img-fluid

    बिचौली जंक्शन का आयलैंड हटेगा

  • October 17, 2024

    • सर्विस रोड चौड़ी करने के लिए बिजली के खंभे भी होंगे शिफ्ट

    इंदौर (Indore)। बायपास के बिचौली जंक्शन पर लगातार होने वाले ट्रैफिक जाम को अगले कुछ महीनों में फौरी राहत मिलेगी। ब्रिज की ऊंचाई पर्याप्त होने की वजह से नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने जंक्शन का ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए एक तरफ बना ग्रीन बेल्ट का आयलैंड हटाने का फैसला लिया है।

    बिचौली जंक्शन पर बने फ्लायओवर का बोगदा काफी संकरा है। इसे चौड़ा करने के साथ ऊंचाई बढ़ाने की मांग लगातार हो रही है, लेकिन एनएचएआई के सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि फ्लायओवर की ऊंचाई नहीं बढ़ाई जा सकती। इसलिए अफसरों ने विकल्प के तौर पर शिवाजी प्रतिमा-बायपास रोड की तरफ सर्विस रोड पर बने आयलैंड को हटाने का मन बनाया है। कुछ साल पहले शहर की सौंदर्यीकरण योजना के तहत इसे बनाया गया था और वहां हरियाली की गई थी। इसी आयलैंड पर बिजली के कुछ खंभे भी लगे हैं। अफसरों का कहना है कि आयलैंड और बाधक खंभे हटने के बाद सर्विस रोड चौड़ी हो जाएगी, जिससे वाहन नहीं फंसेंगे और बोगदे में आना-जाना आसान होगा।


    जल्द ही संबंधित विभागों से बात करेंगे
    एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि बिचौली जंक्शन का आयलैंड और बाधक खंभे हटाने के लिए जल्द ही संबंधित विभागों से बात करेंगे। औपचारिक सहमति बनते ही काम के टेंडर बुलाए जाएंगे। उम्मीद है कि नवंबर-दिसंबर तक तैयारी शुरू हो जाएगी।

    Share:

    इंदौर रीजन के उज्जैन को मिल सकता है बोट क्लब...

    Thu Oct 17 , 2024
    इंदौर। सिंहस्थ (Simhastha) के चलते उज्जैन (Ujjain ) में बड़ी तैयारी जारी है। एक और जहां मध्यप्रदेश पर्यटन (Madhya Pradesh Tourism Board) बोर्ड गांवों को तैयार कर रहा है, वहीं मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम यहां बोट क्लब (boat club) की तैयारी में है। जल्द ही गंभीर डैम (Gambhir Dam) पर उज्जैन को उसका पहला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved