ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित एक हमलावर ने मॉल में घुसकर छह लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया है कि यह शख्स पहले ही पुलिस की संदिग्धों की सूची में था और इस पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। हालांकि, शुक्रवार को इस व्यक्ति ने सुपरमार्केट के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने हमले के लगभग 60 सेकंड बाद ही घटनास्थल पर पहुंचकर हमलावर को गोली मार दी।
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया, वह एक श्रीलंकाई नागरिक था। वह 2011 में न्यूजीलैंड आया था और उस पर 2016 से ही नजर रखी जा रही थी। उन्होंने इस घटना को आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि यह हमला एक व्यक्ति ने किया है, न कि किसी धर्म ने। हमलावर आईएस की विचारधारा से प्रभावित था, जिसका न्यूजीलैंड में कोई समर्थक नहीं है।
इस घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुपरमार्केट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर को भागते देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ लोगों को डर से इधर-उधर भागते और चिल्लाते देखा जा सकता है। वीडियो में साफ है कि कुछ देर में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है और पहले हमलावर से सरेंडर करने के लिए कहती है। हालांकि, बाद में पुलिसवाले उस पर गोली चला देते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved