• img-fluid

    खरगोन हादसे के घायलों की एक-एक कर होती जा रही है मौतें

  • October 30, 2022

    देर रात 6 ने तो आज सुबह 1 ने दम तोड़ा

    इंदौर। खरगोन हादसे (Khargone Accident) में झुलसे अधिकांश लोगों की हालत बेहद गंभीर रही। इसी के चलते कल देर रात एक साथ 6 लोगों ने दम तोड़ दिया तो आज सुबह भी रमेश पिता सुवान की भी मौत हो गई। 30 साल के जवान बेटे की मौत के बाद उसके पिता सुवान चौहान के आंसू  तक नहीं निकल रहे हैं। रमेश का 13 साल का मासूम बेटा सोनू भी समझ नहीं पा रहा है कि उसका आगे जीवन क्या होगा। सोनू ने बताया कि वह और उसकी तीन बहनें स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन अब आगे क्या होगा उसे खुद पता नहीं। अभी भी तीन और लोगों की हालत गंभीर है।


    7 शव एक साथ गांव जाएंगे

    हादसे में एक-एक कर मारे जा रहे लोगों की मौत से जहां पूरे गांव में मातम फैला हुआ है, वहीं कल देर रात से लेकर अब तक हुई 7 लोगों की मौत को लेकर परिजन इस बात को लेकर चिंतित रहे कि इन शवों का एक साथ उन्हें अंतिम संस्कार करना है। वहां मौजूद लोगों की तादाद भी कम थी, क्योंकि हादसे में दो परिवारों के अधिकांश लोगों की मौत हो गई।

    शव ज्यादा…ले जाने वाले कम, क्योंकि पूरा परिवार  मारा गया

    वहां मौजूद रमेश के पिता को भी सुबह बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद भी इस बात की चिंता थी कि गांव के 7 शव कैसे लेकर जाएंगे। ग्रामीणों के साथ चिंता में नजर आए, क्योंकि शव 7 थे और ले जाने वाले 3 लोग। हालांकि बाद में प्रशासन ने मदद कर सभी शवों को खरगोन पहुंचाया।

    Share:

    एक ऐसा निर्माता जिसने उसूलों से कभी नहीं किया समझौता, बेटी को भी कर दिया था फिल्म से बाहर

    Sun Oct 30 , 2022
    मुंबई। सिनेमाजगत में कई फनकार रहे हैं, जिनमें से कुछ ने पर्दे पर तो कुछ ने पर्दे के पीछे से अपना जादू बिखेरा है, लेकिन बहुत कम ऐसे लोग मिलेंगे जिन्होंने सिने जगत में रहते हुए भी हमेशा अनुशासन और उसूलों को कायम रखा। इन्हीं में से एक उसूलों के पक्के थे निर्माता और निर्देशक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved