img-fluid

लगने ही वाला था मौत का इंजेक्शन तभी आ गया कोर्ट का डिसीजन, 4 साल में दो बार टली सजा

July 17, 2024

डेस्क: अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में एक दोषी को मौत की सजा (Death Penalty) दिए जाने से कुछ समय पहले ही उस पर रोक लगा दी गई. अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अंतिम समय में एक व्यक्ति की अपील सुनते हुए उसकी मौत की सजा पर रोक लगाई है. 47 साल के रूबेन गुटिरेज को 1998 में एस्कोलास्टिका हैरिसन की हत्या में शामिल होने के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी. मंगलवार को टेक्सास में उनको घातक इंजेक्शन देकर मौत के नींद सुलाया जाना था. लेकिन आखिरी वक्त में कोर्ट ने रूबेन की अपील को सुना और सजा पर अस्थायी रोक लगा दी.

रूबेन गुटिरेज पर आरोप है कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर 1998 में एस्कोलास्टिका हैरिसन की हत्या की साजिश रची. हैरिसन मैक्सिकों की सीमा पर ब्राउंसविले शहर में एक मोबाइल होम पार्क की बुजुर्ग मैनेजर थी. कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक बुजुर्ग महिला को पीट पीटकर और चाकू घोपकर तीन लोगों ने मार दिया था. एक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और वो जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. दूसरा आरोपी आज तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जबकि रूबेन गुटिरेज ने शुरू से अपने आपको बेगुनाह बताया है और मांग की है कि घटनास्थल से लिए DNA सैंपल्स की जांच की जाए.


मैक्सिको के पास ब्राउंसविले शहर में एक बुजुर्ग महिला एक मोबाइल होम पार्क में मैनेजर के रूप में काम करती थी. जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला को बैंकों पर विश्वास नहीं था और वे अपने पैसे अपने पास ही रखती थी. महिला के घर पर लगभग 6 लाख डॉलर रखे थे. इस रकम को चोरी करने के इरादे से तीन लोगों ने हैरिसन की हत्या की साजिश रची है. रूबेन गुटिरेज पर आरोप है कि वो भी इस हत्या में शामिल था. गुटिरेज का कहना है कि वह निर्दोष है और उस दिन मोबाइल होम में नहीं घुसा था. उसे नहीं पता था कि अन्य दो लोग हैरिसन को मारने का इरादा रखते थे.

रूबेन गुटिरेज और उसके वकील पिछले 10 सालों से घटनास्थल से इकट्ठा किए गए DNA की जांच की मांग कर रहे हैं. वकीलों ने तर्क दिया है कि घटनास्थल पर गुटिरेज की मौजूदगी का कोई फिजिकल एविडेंस नहीं मिला है, और उसने अपराध तब स्वीकार किया है जब पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके बच्चों को गिरफ्तार करने धमकी दी. गुटिरेज ने निचली अदालत में भी अपनी सजा को रोकने की अपील की. निचली अदालत से अपील खारिज होने के बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का रुख किया. जिसने मंगलवार को मामले पर विचार करने तक के लिए सजा पर अस्थायी रोक लगा दी है.

ऐसा पहली बार नहीं दब गुटिरेज की सजा होने से कुछ समय पहले उनकी सजा पर रोक लगा दी गई हो. 2020 में टेक्सास के अधिकारियों की ओर से सजा के कमरे में पुजारी की उपस्थिति की उनकी आखिरी मांग को न मानने के बाद अदालत ने उनकी फांसी पर रोक लगा दी थी. वकील शॉन नोलन ने एक बयान में कहा, “हमें उम्मीद है कि अब अदालत ने सजा रोकने के लिए कदम उठाया है, अब हम DNA की जांच पूरी करा सकते हैं ताकि यह साबित हो सके कि गुटिरेज निर्दोष है.

Share:

लाडली बहना के बाद आई लाडला भाई योजना, जानें 12वीं-ग्रेजुएट पास युवाओं को क्या मिलेगा?

Wed Jul 17 , 2024
मुंबई: आषाढ़ी एकादशी के मौके पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने लाडली बहना योजना के बाद अब लड़कों (Boys) के लिए एक खास योजना की घोषणा की. इस योजना का नाम लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Scheme) रखा गया है, इस योजना के जरिए बेरोजगारी (Unemployment) को कम किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved