• img-fluid

    चंद मिनटों में कुख्यात गुंडे का आशियाना ढहा डाला

  • November 23, 2020

    • आज सुबह फिर हरसिद्धि क्षेत्र में गुंडे के मकान पर कार्रवाई
    • रावजी बाजार थाना क्षेत्र का कुख्यात गुंडा है रविा काला, 34 अपराध दर्ज, किसी ने नहीं किया विरोध

    इन्दौर।  आज सुबह नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने गुंडों के मकान तोडऩे की कार्रवाई जारी रखते हुए हरसिद्धि क्षेत्र में कुख्यात गुंडे रवि काला के मकान को चंद मिनटों में ध्वस्त कर दिया। उस पर अलग-अलग थानों में 34 अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा कुछ और गुंडों के मकानों को तोडऩे के लिए निगम और पुलिस के अफसर प्लानिंग में जुटे हैं।
    विगत दिनों से शुरू हुई गुंडों के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई लगातार जारी है। आज सुबह 9 बजे के लगभग नगर निगम, पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम हरसिद्धि क्षेत्र में पहुंची। देर रात अधिकारियों ने क्षेत्र के कुख्यात अपराधी रवि काला के मकान को तोडऩे की प्लानिंग की थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस और रिमूवल अमला मौके पर पहुंच गया था। रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक रवि काला पर शहर के विभिन्न थानों और रावजी बाजार में 34 गंभीर अपराध दर्ज हैं। इनमें मारपीट, हमला, प्राणघातक हमले से लेकर कई अन्य अपराध हैं। हरसिद्धि में उसके करीब 400 स्क्वेयर फीट के मकान को जेसीबी की मदद से तोडऩा शुरू किया गया और चंद मिनटों में निगम की टीम ने कुख्यात गुंडे का आशियाना ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर किसी ने कोई विरोध नहीं जताया और पुलिस ने गलियां बंद कर कार्रवाई शुरू करा दी थी।

    पहले ही मकान से हटाया चुका था सामान
    पिछले दो दिनों के अंतराल में रवि काला के घर का सामान पूरी तरह हटा लिया गया था। परिजनों को कार्रवाई की भनक लग गई थी, जिसके चलते सामान वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था। कार्रवाई के दौरान मौके पर परिजन भी मौजूद नहीं थे। पुलिस के मुताबिक रवि पिछले दिनों से गंभीर रूप से बीमार है और कुछ महीनों पहले उसकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट में की गई थी।

    पूरे क्षेत्र में फैली दहशत
    पिछले दिनों नगर निगम द्वारा हरसिद्धि और मच्छी बाजार नदी के किनारे रहने वाले लोगों को नोटिस दिए गए थे। वहां कई मकान नदी किनारों से सटकर बने हुए हैं, जिसके चलते भारी भरकम अलमा जब क्षेत्र में पहुंचा तो रहवासियों को लगा कि आज सारे मकानो को हटाने की कार्रवई की जाएगी, लेकिन कार्रवाई गुंडे रवि काला के मकान पर होती देख रहवासियोंन े राहत ली।

    Share:

    आईओए अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने रिजिजू से की मुलाकात, टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर की चर्चा

    Mon Nov 23 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर टोक्यो ओलंपिक और प्रशिक्षण की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने 2024 और 2028 के ओलंपिक पर ध्यान देने के साथ भारत में ओलंपिक और गैर-ओलंपिक खेलों के समग्र सुधार पर भी चर्चा की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved