img-fluid

कचरे से कपड़े, टेबल-कुर्सी, फर्नीचर बनाने वाली इंडस्ट्री 1000 करोड़ का निवेश करेगी

March 16, 2024

स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप पीथमपुर सेवन में

800 लोगों को रोजगार देगी

इंदौर। स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप पीथमपुर (Smart Industrial Township Pithampur) सेवन में शक्ति सर्कुलेशन इंडस्ट्री एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। यह इंडस्ट्री कचरे, यानी वेस्ट मटेरियल (waste material) से कपड़े, टेबल-कुर्सी, फर्नीचर बनाएगी और सैकड़ों लोगों को रोजगार देगी।


इंदौर-बेटमा (Indore-Betma) के आसपास सरकारी और लगभग 12 गांवों की जमीन पर बन रहे स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप पीथमपुर सेवन में अभी विकास कार्य अधूरे ही हैं, मगर उद्योग लगाने वालों की कतार लगी हुई है। अभी तक देश-विदेश की नामचीन लगभग 20 इंडस्ट्रीज 5000 एकड़ से ज्यादा जमीन लेने के लिए आवेदन दे चुकी हैं। इनमें जेएसडब्लू एशियन पेंट्स पिनेकल इंडस्ट्रीज, शक्ति पंप, मदर सन, टीवीएस जैसी नामचीन कंपनियां शामिल हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) इंदौर से हाल ही में शक्ति सर्कुलेशन इंडस्ट्री ने 40 एकड़ जमीन मांगी है। यह कंपनी 1050 करोड़ रुपए का निवेश कर 800 लोगों को रोजगार देगी। एमपीआईडीसी के अधिकारियों का कहना है कि अब तक लगभग 20 बड़ी औद्योगिक इकाइयां पीथमपुर सेवन में उद्योग लगाने के लिए आवेदन दे चुकी हैं। जो इंडस्ट्री जमीन की कुल कीमत का 25 प्रतिशत जमा कराती जा रही है, उसे हाथोहाथ जमीन आवंटित की जा रही है।

Share:

सिर्फ 10 इलाकों में ही 2943 लोग डॉग बाइट्स का शिकार बने

Sat Mar 16 , 2024
14 महीनो में हुए डॉग्स बाइट की रिपोर्ट से हुआ खुलासा इंदौर। पिछले 14 महीनों में शहर के सिर्फ एक सरकारी अस्पताल में लगभग 52 हजार घायल लोग रैबीज के इंजेक्शन लगवाने आए। इनमें से लगभग 3000 ऐसे पीडि़त थे, जो शहर के टॉप टेन हॉट स्पॉट (hot spot) पर स्ट्रीट डॉग्स की बॉइट (Bite […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved