img-fluid

भारत सरकार को पता है इनसे कैसे निपटना है, हम साथ हैं…पहलगाम अटैक पर आया इस देश का बयान

  • April 23, 2025

    पहलगाम: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) से पूरी दुनिया सकते में हैं. इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि घायलों की संख्या 17 बताई जा रही है. इस बीच भारत में इजरायल के राजदूत ने आतंकियों को लेकर दो टूक बयान दिया है.

    भारत में इजरायल के राजूदत रेउवेन अजार ने कहा कि ये हमला कायराना था. आतंकी हमें डराने और धमकाने के लिए हमेशा नए तरीके खोज लेते हैं. ऐसे में हमें समझना होगा कि आतंकी किसी तरह से सोचते और ऑपरेट करते हैं. इस स्थिति से कैसे निपटना है, यह भारत सरकार तय करेगी.

    उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे यकीन है कि हम लोग अधिक दृढ़ता से इसका मुकाबला करेंगे. भारत सरकार को पता है कि इनसे कैसे निपटना है. हम इस मामले पर बड़े पैमाने पर भारत सरकार का सहयोग करने की कोशिश करेंगे.


    राजदूत अजार ने कहा कि भारत को आतंकवाद से कैसे निपटना है, यह बताना हमारा काम नहीं है. भारत के पास कहीं बेहतर इंटेलिजेंस है. ऐसे में इस स्थिति से कैसे डील करना है. भारत को बखूबी पता है और हम उनका सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

    इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि मैं पहलगाम में नृशंस आतंकी हमले से दुखी हूं. आतंकवाद से निपटने में इजरायल, भारत के साथ खड़ा है. इजरायल के विदेश मंत्री गेडोन सार ने भी इस हमले की निंदा की थी.

    बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया.

    Share:

    आतंकी हमले के बाद एक्शन की तैयारी, तीनों सेना प्रमुख ने कहा- हम हर परिस्थति के लिए तैयार

    Wed Apr 23 , 2025
    पहलगाम: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में आतंकी हमले (terrorist attack in pahalgam) के बाद केंद्र की मोदी सरकार (modi government) अलर्ट मोड पर आ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली आ गए और आते ही एक्शन मोड में भी आ गए. दिल्ली में शाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved