img-fluid

इमरान सरकार और पाकिस्‍तानी सेना के बीच बढ़ता जा रहा तनाव, प्रधानमंत्री पद से छुट्टी तय

November 16, 2021

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान (Pakistan) में सरकार( imran government) और सेना(pakistan army) के बीच खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के प्रमुख की नियुक्ति को लेकर तकरार तेज हो गई है. अब सूत्रों का यहां तक कहना है कि सेना पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को पद से हटाने की तैयारी कर रही है. 20 नवंबर को लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम (Lt Gen Nadeem Anjum) आईएसआई(ISI) के डीजी का पद संभालने जा रहे हैं. इसे लेकर इमरान खान और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (military general Qamar Javed Bajwa) के बीच तकरार चरम पर है. बाजवा चाहते हैं कि आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पद पर बनाए रखा जाए.



सूत्रों ने उन दो विकल्‍पों के बारे में जानकारी दी है, जिन्‍हें इमरान खान के सामने रखा गया है. इनमें से पहला विकल्‍प यह है कि इमरान खान खुद 20 नवंबर से पहले पद से इस्‍तीफा दे दें और दूसरा विकल्‍प है कि संसद में विपक्ष इन हाउस बदलाव करेगा. इन दोनों ही विकल्‍पों में इमरान खान का पद से जाना तय है. सूत्रों ने यह भी कहा है कि आने वाले हफ्तों में पाकिस्‍तान की सत्‍तारूढ़ पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक ए इंसाफ का साथ उसके दो गठबंधन दल मुतहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्‍यूएम) और पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग छोड़ सकते हैं.
सूत्रों ने यह भी बताया है कि पीटीआई के परवेज खटक और पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग के शाहबाज शरीफ संभावित प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुख नाम हैं.
पाकिस्‍तान सरकार ने पिछले हफ्ते ही तहरीक ए लब्‍बैक पाकिस्‍तान (टीएलपी) के सैकड़ों समर्थकों को रिहा किया है. ताकि हिंसक प्रदर्शनों को खत्‍म किया जा सके. यह समूह पाकिस्‍तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था. इसकी मांग थी कि अप्रैल में गिरफ्तार किए गए इसके नेता साद रिजवी को रिहा किया जाए.
अक्‍टूबर में ही खबर सामने आयी थी कि टीएलपी और पाकिस्‍तान की इमरान खान की सरकार के बीच सेना ही तनाव पैदा कर रही है. उसका मकसद इमरान खान को बैकफुट पर लाना था. सूत्रों का कहना है कि यह सब इसलिए हुआ है कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सरकार की ओर से लेफ्टिनेंट नदीम अंजुम की नियुक्ति में देरी और उन्‍हें आईएसआई का डीजी बनाने को लेकर नाराज थे.

Share:

वैक्‍सीन न लगवाने वालों के लिए ऑस्ट्रिया में लगा लॉकडाउन, घर से निकलने पर प्रतिबंध

Tue Nov 16 , 2021
विएना। दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona virus) को मात देने और लोगों को इससे बचाने के लिए बड़े स्‍तर पर टीकाकरण (Corona Vaccination) चल रहा है. बड़े-छोटे, सभी देश अपने नागरिकों को कोरोना वैक्‍सीन (Corona vaccine) लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस बीच यूरोपीय देशों (European countries) में कोरोना संक्रमण एक बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved