नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में सरकार( imran government) और सेना(pakistan army) के बीच खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के प्रमुख की नियुक्ति को लेकर तकरार तेज हो गई है. अब सूत्रों का यहां तक कहना है कि सेना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को पद से हटाने की तैयारी कर रही है. 20 नवंबर को लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम (Lt Gen Nadeem Anjum) आईएसआई(ISI) के डीजी का पद संभालने जा रहे हैं. इसे लेकर इमरान खान और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (military general Qamar Javed Bajwa) के बीच तकरार चरम पर है. बाजवा चाहते हैं कि आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पद पर बनाए रखा जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved