नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (corona) के नए वैरिएंट (new variants) ओमिक्रॉन (Omicron) ने देश भर में चिंता बढ़ा दी है. बीते चौबीस घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से उछाल दर्ज हुई है। गुरुवार देर शाम तक जहां कोरोना के कुल संक्रमित 87 थे वहीं शुक्रवार शाम तक यह सौ का आंकड़ा पार कर 111 पर पहुंच गए। ऐसे में बीते चौबीस घंटे में 24 नए मामलों के साथ यह एक तेज रफ़्तार मानी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ Covid-19 के रोजाना मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जोकि चिंताजनक है. माना जा रहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट के चलते तीसरी लहर की संभावना प्रबल है।
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं. यहां पर अभी तक 40 मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में जनवरी में ओमिक्रॉन की लहर आने का डर है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस डॉ. प्रदीप व्यास ने हाल ही में एक कैबिनेट मीटिंग में बताया कि राज्य में जनवरी में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में भी स्थिति चिंताजनक है. यहां अबतक 22 केस दर्ज किये गए हैं।
किस राज्य में कितने केस?
ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक कुल 32 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान 17 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा गुजरात (4), कर्नाटक (3), केरल (5), आंध्र प्रदेश (1), तेलंगाना (2), पश्चिम बंगाल (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और दिल्ली में (6) मामले हैं।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में राहत की बात सिर्फ ये है कि यहां पर पिछले 24 घंटों में COVID-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. लेकिन ओमिक्रॉन के नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर संक्रमण प्रसार की रफ्तार नहीं रुकी तो आगामी समय में यहा 100 फीसदी रफ्तार के साथ बढ़ेगा. ऐसे में इससे बचाव करना बेहद मुश्किल भरा हो सकता है।
देश-विदेश में जिस तरह से ओमिक्रॉन के नए केस मिल रहे हैं ये एक बड़े खतरे की आहट की तरह है. क्योंकि यूके में एक दिन में जहां रिकॉर्ड 88376 केस मिले हैं, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी संक्रमण की भयावहता को लेकर चेतावनी दी है.
कोरोना का नया वैरिएंट बढ़ा रहा दुनियाभर की चिंता
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. ब्रिटेन में इस वैरिएंट से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. WHO और वैज्ञानिक इस वैरिएंट को लेकर लोगों को लगातार आगाह कर रहे हैं. मॉडर्ना वैक्सीन के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पॉल बर्टन ने ओमिक्रॉन पर एक नई चेतावनी जारी की है. डॉक्टर पॉल का कहना है कि अगर ओमिक्रॉन और डेल्टा एक ही समय में किसी को संक्रमित करते हैं, तो इससे एक नया सुपर-वैरिएंट बनने की संभावना है।
डॉक्टर पॉल ने कहा कि कोविड संक्रमण में एक समय पर आम तौर पर केवल एक म्यूटेशन होता है लेकिन दुर्लभ मामलों में दो स्ट्रेन एक ही समय पर भी हमला कर सकते हैं. अगर ये दोनों स्ट्रेन एक ही कोशिका को संक्रमित करते हैं, तो वो डीएनए की अदला-बदली भी कर सकते हैं और एकसाथ मिलकर वायरस का नया वैरिएंट बना सकते हैं. डॉक्टर पॉल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ब्रिटेन में चल रहे डेल्टा और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने इसकी संभावना और बढ़ा दी है।
री-इंफेक्शन के मामले
ओमिक्रॉन के शुरुआती डेटा से पता चलता है कि ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन या ICU में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. कुछ लोगों में री-इंफेक्शन के मामले भी पाए जा रहे हैं जो कि ज्यादा गंभीर नहीं हैं. हालांकि कई हेल्थ एक्सपर्ट्स और WHO ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं और भीड़ वाली जगहों से दूर रहने, सही तरीके से मास्क लगाने और सफाई का पूरा ख्याल रखने को कह रह हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved