टक्कर मारने वाले पर केस
इंदौर। महू क्षेत्र (Mhow area) में टवेरा (Tavera) गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार (bike rider ) की मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के मामले में टवेरा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मौत की नींद सुलाने वाली आईबस के चालक का पता नहीं चला
परसों रात को भंवरकुआं क्षेत्र के मंगलनगर के सामने आईबस की टक्कर से सडक़ पार कर रहे छात्र लवकुश रावत निवासी यूपी की मौत हो गई थी। उस मामले में पुलिस ने अज्ञात आईबस के चालक पर केस तो दर्ज किया है, लेकिन उसे नामजद आरोपी नहीं बनाया है। उधर, चंदन नगर पुलिस ने बताया कि ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास धार की तरफ से आई बस ने सुपिरो वाहन को बाईं तरफ से टक्कर मारी। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों सहित अन्य को चोटें नहीं आईं। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved