विवाहिता की संदेहास्पद मौत
इंदौर। एक महिला (Women) की संदेहास्पद मौत (Death) हो गई। मौत को लेकर ससुराल वाले और मायके वाले अलग-अलग बातें बता रहे हैं, जिसकी पुलिस (Police) जांच कर रही है। 23 साल की काजल पति पवन निवासी उमरीखेड़ा को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। काजल को एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाने वाले पड़ोसी बता रहे हैं कि कल काजल का पति और सास उसके जुड़वां बच्चों को कटिंग कराने के लिए ले गए थे। लौटकर आए तो काजल ने दरवाजा नहीं खोला। चद्दरों को हटाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रही थी। उसे फंदे से उतारा, तब तक उसकी सांसें चल रही थीं। उसे अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। काजल ने यह कदम क्यों उठाया यह उसके परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। उधर काजल के जीजा मनोज ठाकुर ने कहा कि काजल की मौत को लेकर संदेह है। उसने आरोप लगाया कि उसका पति पवन और सास झूठ बोल रहे हैं। कभी कहते हैं कि करंट से मौत हुई तो कभी कहते हैं फांसी लगाई। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
एक और महिला की मौत को लेकर संदेह
उधर, बाणगंगा थाना क्षेत्र में भी एक महिला की संदिग्ध मौत होने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय वर्षा पति रोहित निवासी शिवकंठ नगर की मौत होने के चलते उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वर्षा की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। आज सुुबह उसकी तबीयत बिगड़ी तो एंबुलेंस बुलाई। इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। आशंका जता रहे हैं कि उसे अटैक आया होगा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved