प्रदेश प्रभारी ने दोनों जिलों मामलों में रिपोर्ट बनाकर सौंपी, जल्द ही निर्णय का दावा
इन्दौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष (City Congress President) के मामले में अब जो भी निर्णय होना है वह भोपाल से होना है। इस मामले में प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress Committee President Kamal Nath) को सौंप दी हैं। दावा किया जा रहा है कि इस मामले में कमलनाथ जल्द ही निर्णय ले रहे हैं। इंदौर के साथ-साथ भोपाल के अध्यक्ष का भी निर्णय हो जाएगा।
21 जनवरी की शाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कई जिलाध्यक्षों की घोषणा की थी, जिसमें इंदौर में कमलनाथ ने अपने खास समर्थक विनय बाकलीवाल को हटाकर अरविन्द बागड़ी को अध्यक्ष घोषित कर दिया था। 22 जनवरी को बागड़ी का जोरदार विरोध हुआ। हालांकि बागड़ी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया था, लेकिन उनके खिलाफ कांग्रेसियों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें होल्ड पर कर दिया गया। वहीं इंदौर कांग्रेस की कमान जिला प्रभारी महेन्द्र जोशी को सौंप दी गई। तब से शहर कांग्रेस नेतृत्वविहीन हैं। इस मामले में बाकलीवाल समर्थकों ने बागड़ी का पुतला भी जला दिया था। इस मामले में भी संगठन ने अनुशासनहीनता की जांच बैठाई और बाकलीवाल सहित उनके समर्थकों को नोटिस थमाएं, जिसके जवाब अनुशासन समिति को दिए जा चुके हैं। अब अध्यक्ष और अनुशासनहीनता करने वाले कांग्रेसियों का जल्द ही फैसला होना है। इस बीच कल खबर उड़ी कि कमलनाथ कल रात ही इंदौर और भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर फैसला ले सकते हैं, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका। इस मामले में प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने तो पूरी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ और ऊपर के पदाधिकारियों को सौंप दी हैं। अब जो निर्णय लेना है वे आला पदाधिकारी लेंगे। इंदौर में गोलू अग्रिहोत्री अभी भी आस से हैं और वे मानकर चल रहे हैं कि बागड़ी के बारे में फैसला न लेकर कांग्रेस उनके पक्ष में फैसला लेगी और उन्हें अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं बाकलीवाल एक बार फिर अध्यक्ष बनने की राह तक रहे हैं तो बागड़ी को विश्वास है कि उनके अध्यक्ष बनने का फैसला यथावत रहेगा। भोपाल के बारे में भी निर्णय इंदौर के साथ ही होना है। इंदौर के तीनों कांग्रेसी विधायक भी कह रहे हैं उनसे जो राय मांगी थी वह दे दी है। अब फैसला संगठन के हाथ में हैं। उन्होंने अनुशासनहीनता करने वाले कांग्रेसियों को लेकर भी कहा कि कोई भी हो संगठन के मामले में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved