डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या (Rape and Murder) के मामले को लेकर पूरा देश गुस्से में है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बयान से देश में राजनीति शुरू भी शुरू हो गई है. बीजेपी जहां सीएम ममता के बयान को हिंसा भड़काने वाला बता रही है तो वहीं टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपनी पार्टी प्रमुख के बयान का बचाव किया.
ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर बंगाल जला तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे. इसे लेकर अब टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, जहां तक मैं अपनी ‘दीदी’ (ममता बनर्जी) को जानता हूं, उन्होंने जो कहा वह बहुत परिपक्व बात थी. उनका मतलब यह था कि अगर वे कोलकाता की घटना पर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है और सीबीआई इसकी जांच कर रही है, तो इसका असर सिर्फ पश्चिम बंगाल तक ही सीमित नहीं रहे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved