img-fluid

मूर्ति तो मिल गई, लेकिन मंदिर की जमीन सडक़ की चपेट में

March 02, 2023

इन्दौर (Indore)। परसों शाम को निगम में बाबू मुराई कॉलोनी (Babu Murai Colony) के एक मंदिर से माताजी की मूर्ति लाने के मामले को लेकर निगम (Corporation) में खूब हंगामा हुआ था। अब निगम अफसरों का दावा है कि मूर्ति ढूंढ ली गई है और अब रहवासी उसी स्थान पर मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं, जबकि वह स्थान सडक़ की चपेट में आ रहा है।


बाबू मुराई कॉलोनी के रहवासियों के हंगामे को देखते हुए कल दिनभर निगम रिमूवल विभाग का अमला माताजी की मूर्ति ढूंढने में जुटा रहा और दोपहर बाद यह पता लगा लिया गया कि मूर्ति कहां पर रखी है। शाम चार बजे रहवासियों का हुजूम फिर निगम पहुंचा और उपायुक्त लता अग्रवाल के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि मूर्ति मिल गई है, लेकिन रहवासियों का कहना था कि वे उसी स्थान पर फिर से मंदिर बनाना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि वहां सडक़ बनना है और मंदिर के आसपास का हिस्सा सडक़ की चपेट में आ रहा है, इसलिए मंदिर बनाने की अनुमति वहां नहीं दी जा सकती। वहां आसपास की खाली जगह पर मंदिर निर्माण कर लिया गया है, लेकिन रहवासी नहीं माने तो उपायुक्त ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल से मिलने के लिए कहा। रहवासी आयुक्त कक्ष के आसपास काफी देर तक खड़े रहे और बाद में वहां से रवाना हो गए।

Share:

विकास यात्रा से तय होगा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

Thu Mar 2 , 2023
जहां विरोध हुआ, वहां के विधायकों से होगी पूछताछ, टिकट भी कटने की संभावना इन्दौर।  पिछले दिनों निकली विकास यात्रा (Vikas Yatra) के आधार पर संगठन अब विधायकों (MLAs) का रिपोर्ट कार्ड ( Report Card) तैयार कर रहा है। हालांकि विकास यात्राओं (Vikas Yatras) का दारोमदार पार्षदों (Councillors) पर था, लेकिन अधिकांश स्थानों पर विधायकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved