• img-fluid

    धर्म विशेष की पहचान नहीं हो सकता यूनिफॉर्म का हिस्सा : उषा ठाकुर

  • June 05, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) ने दमोह के स्कूल में हिजाब मामले (damoh school hijab case) को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और गृह मंत्री के संज्ञान में पूरा विषय है. इसको लेकर सख्त निर्देश भी दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हिजाब यूनिफॉर्म (hijab not part of uniform) का हिस्सा नहीं हो सकता, जो हमारे स्कूल यूनिफॉर्म है वही सर्वमान्य होंगे। कोई धर्म विशेष की पहचान यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता। उषा ठाकुर खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं।

    दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने खंडवा में लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र बांटे। लाडली बहन को मंत्री उषा ठाकुर ने तिलक लगाकर पुष्प माला पहनकर लाडली बहन की आरती उतारी. फिर मिठाई खिलाते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए. इस दौरान मंत्री ठाकुर ने कहा बहनों आप सभी की चिंता करने की जरूरत नहीं आप की चिंता आपका भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज और बीजेपी सरकार कर रही है।


    ‘हिजाब नहीं हो सकता यूनिफॉर्म का हिस्सा’
    खंडवा में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने दमोह के स्कूल में हिजाब का मामले को लेकर कहा की मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के संज्ञान में पूरा विषय है. इसको लेकर सख्त निर्देश भी दे दिए गए हैं। हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता. मंत्री उषा ठाकुर से जब पूछा गया कि क्या मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर कोई कानून बनाने की जरूरत है तो उन्होंने कहा जो हमारे स्कूल यूनिफॉर्म है, वही सर्वमान्य होंगे. कोई धर्म विशेष की पहचान यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं हो सकता।

    स्कूल की मान्यता रद्द
    बता दें कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल का एक पोस्टर पर हिंदू लड़कियों का हिजाब वाला फोटो छापने के बाद यह विवाद सामने आया था. जिसने पहले स्थानीय स्तर पर क्लीन चिट मिल गई थी. लेकिन हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक मंच से कहा कि हम प्रदेश में इस तरह का काम नहीं होने देंगे और उन्होंने मंच से ही स्कूल पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए थे. जिसके बाद स्कूल की मान्यता भी रद्द कर दी गई।

    Share:

    नई संसद में लगे अखंड भारत के नक्शे को लेकर पड़ोसी देशों में हड़कंप, नेपाल के साथ पाक भी भड़का

    Mon Jun 5 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । जिस वक्त नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda) भारत (India) का दौरा कर रहे थे. उसी वक्त नए संसद भवन (new parliament building) में लगाए गए ‘अखंड भारत’ की एक तस्वीर को लेकर नेपाल में विवाद खड़ा हो गया. दरअसल हाल ही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved