उज्जैन। यंग थिंकर्स फोरम द्वारा विक्रम विश्व विद्यालय की शलाका दीर्घा में शनिवार को डेलिगेट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव 2022 में उपस्थित उज्जैन से प्रतिभागिता करने वाले सभी डेलिगेट्स शामिल हुए तथा युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में उज्जैन के युवा किस प्रकार साथ मिलकर भारत के उज्जवल भविष्य के लिए प्रभावशाली कार्य कर सकते हैं इस विषय पर सभी ने चर्चा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कॉन्क्लेव के अपने अनुभव साझा किए।
भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों को किस प्रकार बेहतर बनाया जा सकेगा, इस पर सभी ने विचार प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में वाईटीएफ की मार्गदर्शक डॉ. भावना व्यास ने भारतीय ज्ञान परंपरा तथा संस्कृति पर सभी का ज्ञानवर्धन किया। अनुष्का भालेराव द्वारा नए प्रकल्प लिट क्लब की भूमिका को सबके समक्ष रखा गया जिसमें फोरम से जुड़े युवाओं को पुस्तक पढऩे, चिंतन, मनन, विचार, स्वाध्याय और विमर्श करने के लिए प्रोत्साहित तथा सहयोग किया जाएगा। यंग थिंकर्स फोरम चिंतनशील युवाओं का एक संगठन है, जहां पर युवाओं को अपने विचार रखने तथा संवाद करने के लिए मंच दिया जाता है, जिसके लिए फोरम के द्वारा हेरिटेज वॉक, राउंड टेबल कॉन्फ्र्रेंस, ओपन माइक तथा पुस्तक समीक्षा जैसे साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved