img-fluid

पति फोन पर बोला तलाक तलाक तलाक, मजाक समझी पत्नी अब लगा रही थाने के चक्कर

May 19, 2022


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। एक महिला ने जिले के कुनकुरी पुलिस थाने में तीन तलाक की शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा ने बताया कि एक महिला ने शिकायत की कि उसके पति ने उसे फोन पर तीन तलाक दिया है। उसने 2007 में झारखंड के बालूमत के इश्तियाक आलम से शादी की थी।

पुलिस के मुताबिक, शादी के इतने साल बाद भी बच्चा पैदा नहीं होने से ससुराल वाले महिला से नाराज थे। बच्चा पैदा न होने की वजह से ससुराल वाले महिला को ही जिम्मेदार ठहरा रहे थे। महिला ने पुलिस को बताया कि झारखंड में ही घर से दूर नया व्यवसाय शुरू करने की बात कहकर 3 अक्टूबर 2021 को पति इलताफ आलम ने उसे जशपुर मायके में छोड़ दिया। इसके बाद 19 अक्तूबर 2021 को उसे फोन किया।


कॉल पर बातचीत के दौरान उसने कहा कि मैं तुम्हें तलाक देता हूं। तलाक..तलाक…तलाक. इस बात को मैंने मजाक में लिया। इसके बाद दिसंबर 2021 में मैं अपने ससुराल बालूमात लातेहार गई। वहां ससुराल वाले मेरे साथ बातचीत नहीं किए। कुछ देर बाद मुझे पता चला कि मेरे पति ने झांसी की रहने वाली एक दूसरी लड़की से शादी कर ली है। कई बार पति से बातचीत करने की कोशिश की। उसने कहा कि मैंने तुम्हें तलाक दे दिया है।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने लातेहार झारखंड निवासी महिला के पति इलताफ आलम और ससुर इश्तियाक आलम के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

कान्हा नेशनल पार्क में दो शावकों के साथ दिखी बाघिन

Thu May 19 , 2022
मंडला। कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) में दो शावकों के साथ बाघिन नजर आई है। इसकी पुष्टि केटीआर प्रबंधन ने भी की है। दो से तीन माह के दो शावक देखे के गए हैं। दो सालों से नीलम और नैना बाघिन के शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे अब नये शावक दिखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved