इंदौर. मायके में सो (sleeping) रही पत्नी (wife ) पर हमला (attacked) कर पति (husband) भाग गया। इलाज के दौरान पत्नी की मौत (died) हो गई। घटना के बाद से पति अभी तक पुलिस (Police) की गिरफ्त में नहीं आया।
4 मई को बड़ा बांगड़दा की रहने वाली ममता चौधरी पर खजराना स्थित उसके मायके में आकर उस वक्त पति मोहन ने पत्थर से हमला कर दिया था, जब वह बच्चों के साथ सो रही थी। इसके बाद पति मोहन वहां से भाग गया। ममता को हमले में गंभीर चोटें आई थीं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ममता और मोहन अनबन के चलते अलग रहने लगे थे। दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी। मोहन शराब पीने का आदी था। वह ममता के साथ मारपीट भी करता था, इसलिए वह दोनों बच्चों को लेकर खजराना स्थित मायके आकर रहने लगी। घटना के 15 दिन पहले ही मोहन ममता के मायके आया और छोटे बच्चे को साथ ले जाने की जिद करते हुए विवाद करने लगा। बाद में वह बच्चे को साथ ले भी गया और घटना वाले दिन रात को अचानक ममता के मायके आया और फिर उस पर हमला कर दिया। उसे हमले के बाद भागते हुए ममता के मायके वालों ने देखा था। पुलिस आरोपी मोहन की तलाश में लगी है।
परिवार वाले स्नान करने गए थे, बेटी ने लगाई फांसी
सोमवती अमावस्या पर घर वाले नदी में स्नान करने गए थे, इस बीच बेटी ने फांसी लगा ली। खुड़ैल पुलिस ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली 20 साल की सोना पिता प्रेम ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सोना के परिवार वाले घटना के समय नेमावर में नर्मदा स्नान करने के लिए गए थे। सोना का छोटा भाई घर आया तो वह घर का दरवाजा नहीं खोल रही थी। उसने पड़ोसियों से मदद मांगी, इसके बाद अंदर जाकर देखा तो सोना फांसी पर लटकी थी। यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
मजदूर की संदिग्ध मौत
रावजी बाजार इलाके में रहने वाले एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 40 साल के सुरेश पिता हरिओम को एकाएक उल्टियां होने लगीं और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, ताकि मौत का कारण पता चल सके। वह लोहा मंडी में मजदूरी करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved