जबलपुर । मझौली थानांतर्गत ग्राम नगई (Village Nagai under Majhauli police station) में सुअर (Pig) का शिकार करने बिछाए गए करंट (Current) के जाल में शिकारी की फंसने से मौत (hunter dies due to trap) हो गई, बुधवार सुबह दस बजे गांव के लोगों ने देखा कि मृतक के शरीर पर करंट के कारण जलने के निशान है,खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है ।
थाना प्रभारी मझौली सज्जन सिंह ने बताया कि ग्राम नेगई में रहने वाला अशोक कोल ने खेत में जीआई तार से करंट फैलाकर जंगली सुअर का शिकार करता रहा, अशोक कोल ने पिछली रात भी तार का एक हिस्सा खेत में खूंटी से बांधा तो दूसरा हिस्सा बिजली की मैनलाइन से बांधा, जिसमें फंसे दो सुअरों की करंट से मौत हो गई । फिर उसी तार में फंसने से अशोक कोल की भी करंट लगने से मौत हो गई, बुधवार सुबह दस बजे गांव के लोग खेत के पास से निकले तो अशोक को मृत हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, परिजन, रिश्तेदारों सहित गांव के लोगों ने मृतक अशोक को देखा कि शरीर पर जलने के निशान है, पास में तार बंधे है, कुछ दूरी पर दो सुअर भी मृत हालत में पड़े है । खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved