img-fluid

द हंड्रेड टूर्नामेंट: दीप्ति शर्मा ने छक्का लगाकर लंदन स्पिरिट को जिताया, विनिंग शॉट देख फटी रह गईं सभी की आंखें

August 19, 2024

नई दिल्ली। लंदन स्पिरिट (London Spirit) ने महिलाओं के द हंड्रेड टूर्नामेंट (Women’s The Hundred Tournament) के फाइनल वेल्श फायर (Welsh Fire) को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। मैच के खत्म होते होते भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा (Indian all-rounder Deepti Sharma) महफिल लूट ले गईं। जब लंदन स्पिरिट को आखिरी तीन गेंदों पर चार रनों की दरकार थी, तब दीप्ति ने जिगरा दिखाते हुए हेली मैथ्यूज (Haley Matthews) की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया। उनका यह बेबाक अंदाज देख डग आउट में बैठीं लंदन स्पिरिट की अन्य खिलाड़ियों की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


वेल्श फायर ने इस मैच में लंदन स्पिरिट को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने दीप्ति शर्मा के छक्के के दम पर 2 गेंदें और 4 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। दीप्ति ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली।

बात मुकाबले की करें तो, पहले बैटिंग करते हुए वेल्श फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बोर्ड पर लगाए थे। जेस जोनासेन 54 रनों के साथ टीम की टॉप स्कोरर रही थीं। उनके अलावा कोई भी बैटर 25 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाईं।

इस स्कोर का पीछा करते हुए लंदन स्पिरिट को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, मगर ओपनर जॉर्जिया रेडमेयने (34) एक छोर पर डटी रही। 89वीं गेंद पर 104 के स्कोर पर जब वह आउट हुईं तो कुछ देर के लिए जरूर लंदन स्पिरिट की सांसे बढ़ गई थी, मगर अंत में दीप्ति ने 16 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। दीप्ति ने अपनी पारी में एकमात्र विनिंग सिक्स के रूप में बाउंड्री बटोरी थी। जॉर्जिया रेडमेयने को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Share:

SA के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर को आराम

Mon Aug 19 , 2024
नई दिल्ली। क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (T20 series.) के लिए रोवमैन पॉवेल ( Rovman Powell) की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान (Announcement of 15 players squad) कर दिया है। इस स्कॉड में ना तो आंद्रे रसेल हैं और ना ही जेसन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved