img-fluid

घर पर ताला, कौन देगा अर्थियों को कंधा

December 25, 2024

  • धार्मिक यात्रा पर गए शिवशक्ति नगर के एक परिवार के लोगों की हुई थी मौत
  • मोहल्ले में पसरा सन्नाटा… देर रात तक इन्दौर लाए जाएंगे शव

इन्दौर। राजस्थान के करौली गंगापुर में कल हुए सडक़ हादसे में इंदौर के जिन पांच लोगों की मौत हुई उनके शवों को यहां लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। रात तक सभी के शव यहां पहुंचेंगे। उधर वडोदरा से नयन देशमुख, भानजा एवं इंदौर से रहवासी संघ के कुछ सदस्य करौली के लिए रवाना हुए हैं, इधर देशमुख परिवार के चार सदस्यों की एक साथ हुई मौत के बाद इस बात की चर्चा है कि इन चारों अर्थियों को कंधा कौन देगा। कुश नयन देशमुख का एकमात्र बेटा था। घर पर ताला लगा है। रिश्तेदारों के यहां पहुंचने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इंदौर में अनोप टॉकिज के पीछे स्थित शिवशक्ति नगर में आज सुबह सन्नाटा छाया हुआ था। पड़ोस में रहने वाले लोग इस हादसे को लेकर दु:खी थे। करौली में सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले 64 वर्षीय नयन देशमुख, जो 3 साल पहले ही सिंचाई विभाग से रिटायर हुए थे, पत्नी अनीता, बहन प्रीति भट्ट, जो वडोदरा की रहने वाली है और एक सप्ताह पहले ही भाई से मिलने यहां आई थी, के अलावा बेटी मनस्वी, इंजीनियरिंग कर रहे बेटे कुश देशमुख को साथ लेकर घर से निकले थे। उन्हें क्या पता था कि पूरा परिवार ही काल के मुंह में समा जाएगा।


स्व. नयन देशमुखका भानजा, जो वडोदरा (गुजरात) में रहता है, ने अपने दूरभाष पर बताया कि उसकी मां भी दर्दनाक हादसे का शिकार हुई हैं। उनकी भी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मैं भी घटना की खबर सुनकर करौली के लिए रवाना हुआ हूं। सभी लाशों को कहां ले जाया जाएगा इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन देशमुख परिवार के सभी लोगों को इंदौर लाने की चर्चा है। इंदौर से भी आज सुबह शिवशक्ति नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष रोहित मावले, उनके साथी सुशील गौड़ भी रवाना हुए हैं।

धार्मिक प्रवृत्ति का था देशमुख परिवार
शिवशक्ति नगर के रहवासियों का कहना है कि देशमुख परिवार बड़ा ही मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति का था। परिवार के लोग अकसर धार्मिक यात्राओं पर जाया करते थे। तीन दिन पूर्व जब यह परिवार करौली के लिए रवाना हुआ था, तब परिवार के मुखिया नयन देशमुख ने आसपास के लोगों से कहा था कि बेटी की छुट्टी कम मिल रही है, इसलिए जल्दी लौट आएंगे। किसको पता था कि देशमुख परिवार वापस सकुशल नहीं लौट पाएगा। जिसने भी हादसे की खबर सुनी स्तब्ध रह गया। देशमुख परिवार ने कालोनी के अंदर एक मंदिर भी बनवाया था। इसके अलावा वे समय-समय पर घर में धार्मिक आयोजन भी करवाते थे।

Share:

प्रधानमंत्री योजना से 119 मुख्यमंत्री से 355 इन्दौरी युवाओं को स्वरोजगार

Wed Dec 25 , 2024
पीएम, सीएम की योजनाओ से युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार इन्दौर। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री सम्बन्धित सृजन और रोजगार वाली योजनाओ के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं लक्ष्य से ज्यादा सरकारी ऋण दिलवा कर इन्दौर जिला व्यापार उद्योग केंद्र मध्य प्रदेश में नम्बर वन गया है। अब शहरी युवाओ के अलावा गांवों के शिक्षित युवा भी इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved