• img-fluid

    जांच करने गए खाद्य सुरक्षा अधिकारी से होटल संचालक ने की मारपीट

  • March 11, 2022

    • गौर चौकी क्षेत्र की घटना, पुलिस ने किया मामला दर्ज

    जबलपुर। त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य समग्रियों की जांच के लिए पहुंची टीम के साथ गौर तिराहा क्षेत्र स्थित एक होटल संचालक ने वाद-विवाद करते हुए मारपीट कर दी। खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए पहुंची टीम के साथ पहले तो होटल संचालक ने देर तक विवाद किया जिससे मौके पर हंगामे की स्थिति बनी रही। इसके बाद कार्यवाही से अगा बबूला होकर होटल संचालक ने अधिकारियों के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद गौर चौकी पुलिस ने खाद्य अधिकारियों की शिकायत पर आरोपी होटल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार आज सुबह खाद्य विभाग के अधिकारी जांच के लिए गौर क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने गौर तिराहा स्थित विजय गुप्ता होटल की आकस्मिक जांच करने के लिए गए।


    मौके पर जांच करने पहुंची खाद्य टीम ने देखा की होटल में गंदगी के माहौल में खाद्य सामग्रियों का निर्माण किया जा रहा था। गंदगी का आलम देख जब खाद्य टीम ने होटल के विरुद्ध कार्यवाही की तो होटल संचालक ने अभद्रता करना शुरु कर दिया। देखते ही देखते होटल संचालक ने मारपीट शुरु कर दी। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधुरी मिश्रा की शिकायत पर गौर चौकी पुलिस ने संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी हो कि आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर भर में होटलों, मिठाई दुकानों आदि की जांच की जा रही है। गंदगी, मिलावट होने की आशंका पार टीम द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है। जिससे मिलावटखोरी पर रोक लगाई जा सके।

    Share:

    पुराने विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट

    Fri Mar 11 , 2022
    बेलखेड़ा थाना अंतर्ग ग्राम बिजौरी की घटना, मामला दर्ज जबलपुर। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी में बीती रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। घटना के बाद दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved