img-fluid

8 किलोमीटर दूर था अस्पताल, प्रसूता को उठा दर्द, पुरुष डॉक्टरों ने एंबुलेंस में कराई डिलीवरी

June 18, 2023

इन्दौर। धार रोड (Dhar Road) पर रहने वाली एक प्रसूता को डिलीवरी (Delivery) के लिए अस्पताल (Hospital) ले जा रही एंबुलेंस (Ambulance) में उसे दर्द उठा तो एंबुलेंस में तैनात डॉक्टरों (Doctors) ने उसके परिजन की इजाजत लेकर एंबुलेंस में ही डिली वरी कराकर बच्चे को सुरक्षित बचाया।


आकाश नगर (Akash Nagar) की रहने वाली प्रसूता सविताबाई का डिलीवरी का टाइम आया तो उसकी तबीयत खराब हुई। उसके घरवालों ने प्रकाशचंद सेठी अस्पताल (Prakashchand Sethi Hospital) ले जाने के लिए 108 पर फोन लगाकर एंबुलेंस बुलवाई। एंबुलेस वाले प्रसूता के घर पहुंचे तो वहां से अस्पताल की दूरी 8 किलोमीटर थी। प्रसूता और उसके परिजन को एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल लाया जाने लगा। एंबुलेंस दो किलोमीटर करीब चली थी कि सविता बाई को प्रसव पीड़ा होने लगी। दर्द से तड़पती सविताबाई को देखकर एंबुलेंस में मौजूद ईमटी रोहित यादव और पायलट सचिन ने उसके परिजन से रास्ते में ही डिलीवरी कराने की अनुमति मांगी। हालांकि इस दौरान कोई महिला डॉक्टर एंबुलेंस में मौजूद नहीं थी, लेकिन परिजन ने प्रसूता की जान बचाने के लिए डिलीवरी कराने की इजाजत दे दी, जिसके बाद एंबुलेंस रोककर सविताबाई की रास्ते में ही डिलेवरी कराई गई। सविताबाई ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद दोनों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

भारी वर्षा, तूफान से देशभर में उथल-पुथल

Sun Jun 18 , 2023
गुजरात के बाद राजस्थान में भारी तबाही रविवार। जहां देश के अधिकांश राज्य भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं तो वहीं कुछ राज्यों में हो रही जबरदस्त तूफान और बारिश से उथल-पुथल मची हुई है। चक्रीय तूफान बिपरजॉय (cyclonic storm biperjoy) ने मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया है। गुजरात में तबाही मचाने के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved