• img-fluid

    दिल्ली सरकार के बजट को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, एक दिन पहले लगाई थी रोक

  • March 21, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के बजट को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. आज दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश होने वाला था, लेकिन बीते सोमवार को गृह मंत्रालय ने बजट पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद केजरीवाल सरकार, केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई थी. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर दिल्ली सरकार को परेशान कर रही है. वह दिल्ली में विकास नहीं होने देना चाहते हैं.

    आज प्रेस-कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि 75 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बजट बनकर तैयार हो और केंद्र सरकार उस राज्य के बजट को रोक दे. केंद्र सरकार के रवैये को देखकर लगता है कि उन्होंने लोकतंत्र को मजाक बना दिया है.

    वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बजट रोकने को लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया था. केजरीवाल ने पीएम मोदी के नाम पर एक चिट्ठी लिखकर पूछा कि, “आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? प्लीज दिल्ली बजट मत रोकिए. दिल्ली वाले आप से हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए.”


    रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विज्ञापन के खर्च पर उठाए थे सवाल
    वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीएम केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा था कि, “उनके पास न तो खाता और नह ही बही है. अब यही कहा जा सकता है कि केजरीवाल जो कर रहे हैं वही सही है.” जब सरकार 19 करोड़ रुपए केवल विज्ञापन पर खर्च करेगी तो कहां से दिल्ली में विकास कार्य होगा. अगर गृह मंत्रालय ने बजट पर रोक लगाई है तो सही लगाई है. इसमें दिल्ली सरकार को तकलीफ क्यों हो रही है?

    गृह मंत्रालय ने सरकार ने मांगा था स्पष्टीकरण
    दरअसल, बीते सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था कि क्यों उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है और बुनियादी ढांचे व अन्य विकास कार्यों के लिए कम राशि आवंटित की गई है. जब इसका जवाब केजरीवाल सरकार की तरफ से नहीं दिया गया तो गृह मंत्रालय ने बजट पर रोक लगा दी.

    Share:

    मोदी सरकार के खिलाफ 29-30 मार्च को धरना देंगी CM ममता, फंड नहीं देने का लगाया आरोप

    Tue Mar 21 , 2023
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय योजनाओं में फंड नहीं देने के खिलाफ 29 और 30 मार्च को धरना देने का ऐलान किया है. मंगलवार को ममता बनर्जी पुरी रवाना होने के पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य को केंद्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved