img-fluid

चर्चा का विषय बना हुआ है अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगा होर्डिंग “सत्ताईस का सत्ताधीश…”

October 23, 2024


लखनऊ । अखिलेश यादव के जन्मदिन पर (On Akhilesh Yadav’s Birthday) लगा होर्डिंग “सत्ताईस का सत्ताधीश…” (The hoarding put up “Sattadheesh of Sattais…”) चर्चा का विषय बना हुआ है (Remains Topic of Discussion) । समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का बुधवार को जन्मदिन है, जिसको लेकर उनके समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके समर्थकों द्वारा प्रदेशभर में जन्मदिन की बधाईयों की होर्डिंग लगाए गए हैं। इसी में से एक होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, सपा नेता जयराम पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी और सपा कार्यालय के बाहर विशेष होर्डिंग लगाया, जो चर्चित हो गया । सपा कार्यालय के बाहर जयराम पांडेय द्वारा लगाए गए होर्डिंग में अखिलेश यादव को प्रभावशाली नेता के रूप में दिखाया गया है। उन्होंने सिर पर समाजवादी पार्टी की पारंपरिक लाल टोपी पहनी हुई है। होर्डिंग पर लिखा है, ” 24 में बरसा जनता का आशीष, दिवारों पर लिखा है, कौन होगा…सत्ताईस का सत्ताधीश”

अंत में संस्कृत भाषा में जन्मदिन की बधाई दी गई है। “त्वं जीव शतं वर्धमानः। जीवनं तव भवतु सार्थकम्।। इति सर्वदा मुदं प्रथयामहे। जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि।।” इसका हिंदी में अर्थ है, “आप सौ वर्ष जीवित रहो। आपका जीवन सार्थक हो। हम हमेशा अपनी खुशी जाहिर करते हैं। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ ज्ञात हो कि, साल 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पार्टी 90 लोकसभा सीटों में 37 पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

लोकसभा में बेहतरीन प्रदर्शन से पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सपा अपनी तैयारी कर रही है। सपा नेताओं का मानना है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2027 विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी को जीत मिलेगी और प्रदेश के मुखिया की कमान अखिलेश यादव को दी जाएगी।

Share:

योगी सरकार जनता का विश्वास पूरी तरह से खो चुकी है - सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव

Wed Oct 23 , 2024
सुल्तानपुर । सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (SP National General Secretary Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) जनता का विश्वास पूरी तरह से खो चुकी है (Has completely lost the Trust of the Public) । उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर हमला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved