भोपाल। शाहजहांनबाद इलाके में कल दोपहर दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने नाबालिग छात्रा को अगवा करने की कोशिश की। वह छात्रा का मुंह दबाकर उसे घसीटने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया। लोग छात्रा को बचाने के लिए दौड़े तो बदमाश मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसकी पहचान करने के बाद रास्ता रोककर अपहरण करने की कोशिश व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सीएसपी नागेन्द्र पटैरिया के मुताबिक 11 वर्षीय मासूम संजय नगर इलाके में रहती है वह चौथी कक्षा की छात्रा है। वह संजय नगर में ही एक कोचिंग क्लास में पढऩे के लिए जाती है। कल दोपहर करीब तीन बजे वह कोचिंग से लौट रही थी। वह डेयरी के सामने से पैदल जा रही थी तभी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश छोटू उसके सामने आ गया। उसने छात्रा का रास्ता रोक लिया उसका मुंह दबाकर सड़क के किनारे घसीटने की कोशिश करने लगा। छात्रा ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश ने जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। छात्रा के चुप हो जाने के बाद वह उसे घसीटकर ले जाने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान पास के घर में पुताई कर रहे व्यक्ति की उस पर नजर पड़ गई। वह व्यक्ति आसपास मौजूद अन्य लोगों को इकट्ठा कर वहां पर पहुंच गया। लोगों की भीड़ देखकर बदमाश मौके से भाग निकला। इसके बाद छात्रा अपने घर गई तथा परिजनों को पूरी बताई। शाम को छात्रा की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने छोटू के खिलाफ रास्ता रोककर अगवा करने की कोशिश करने तथा जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि उसे आज गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं सूत्रों ने बताया कि छोटू को स्थानीय लोगों ने ही दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
दोस्त ने किया 11 वीं की छात्रा का अपहरण, केस दर्ज
टीटी नगर इलाके में रहने वाली 11 वीं कक्षा की एक छात्रा के परिजनों ने उसके दोस्त के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि लड़का बहला फुसलाकर किशोरी के साथ ले गया था। जबकि लड़की ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह दोस्त के साथ में घूमने गई थी। परिजनों का कॉल आने पर लौट आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली सोलह वर्षीय किशोरी ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती है। शुक्रवार की रात वह घर से बगैर बताए लापता हो गई थी। करीब दो घंटे बाद वापस घर पहुंची तो परिजनों ने पूछताछ की और उसके बाद उसे थाने लेकर पहुंचे। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कोलार इलाके में रहने वाला उसका दोस्त उसे घुमाने के लिए अपने साथ ले गया था। दोनों हबीबगंज इलाके में घूम रहे थे, तभी परिजनों का फ ोन आया तो वह उसे घर के पास छोड़कर चला गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved