img-fluid

नर्मदा नदी से चोरी की रेत ले जाते हाईवा पकड़ाया

January 07, 2022

  • बेलखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, चालक फरार

जबलपुर। नर्मदा नदी से चोरी छिपे रेत का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है, रोजाना ही ऐसे मामले सामने आ रहे है जब टै्रक्टर-ट्राली व हाईवा में रेत चोरी कर ले जायी जा रही है। बीती रात बेलखेड़ा पुलिस ने ऐसे ही एक हाईवा को पकड़ा, जिसमें चोरी की रेत ले जायी जा रहीं थी। वहीं पुलिस को देख आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है। बेलखेड़ा टीआई विजय अम्भोरे ने बताया कि बीती रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कूड़ाकला नर्मदा घाट से एक हाईवा में रेत का उत्खन्न कर चोरी कर रेत परिवहन कर ले जाई जा रही है।


सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जहां सुंदरादेही गोकला तिराहे पर एक हाईवा आते दिखा, हाईवा का चालक पुलिस को देखकर हाईवा छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। चेक करने पर हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6552 में रेत भरी पाई गयी। हाईवा चालक के द्वारा रेत उत्खनन कर चोरी कर परिवहन करते पाये जाने पर हाईवा चालक के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए फरार चालक की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Share:

छग की युवती से यूूपी के युवक ने शहर में किया बलात्कार

Fri Jan 7 , 2022
झांसा देकर ओमती की होटल में बनाया हवश का शिकार, शादी से मुकरा जबलपुर। उप्र बांदा के एक युवक की शादी डॉट कॉम पर रायपुर की एक युवती से जान पहचान हुई, इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और जबलपुर के ओमती क्षेत्रातंर्गत स्थित एक होटल में उसके साथ रेप किया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved