देश

हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिरा, खेत में जिंदा जला 17 साल का किशोर

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर एक खेत में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जा गिरा जिससे एक किशोर की मौत हो गई। करंट से टायर में ब्लास्ट हुए और चंद सेकेंड में ट्रैक्टर आग की लपटों से घिर गया। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाद खाली कर रहे 17 वर्षीय देवराज की करंट लगने से मौत हो गई।


थानाधिकारी ने बताया कि घटना बिलौटा गांव की है। यहां रहने वाले नंदलाल गुर्जर और उनका 17 साल का बेटा देवराज ट्रैक्टर ट्रॉली में खाद भरवाकर खेत में गए थे। जहां चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को खड़ा कर दूर जाकर बैठ गया, जबकि नंदलाल गुर्जर वही खड़े थे। देवराज ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाद खाली कर रहा था तभी हाईटेंशन लाइन का 11 केवी का तार टूटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जा गिरा। करंट लगने से देवराज की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भी आग लग गई। इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।

Share:

Next Post

'राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में हैं क्योंकि...', जानें केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने क्यों कही ये बात

Mon Jul 1 , 2024
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। रेड्डी ने कहा, ‘राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में है। उन्होंने सरासर झूठ बोला है। हमें राहुल गांधी से सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि पिछले 20 साल से वह प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का […]