मल्हारगंज क्षेत्र में हुई थी घटना…आरोपी को भेजा जेल
इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) की हल्ला गाड़ी पर चलने वाले हेल्परयुवक ( Helper) ने पड़ोसी मुंहबोली बहन को हवस का शिकार बनाया था। वह गर्भवती हुई तो मामले से पर्दा उठा। उस युवती की अस्पताल (Hospital) में इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई। बताया गया कि युवती की मानसिक स्थिति (Mental condition) ठीक नहीं थी। आरोपी इसका फायदा उठाकर उसे हवस का शिकार बना रहा था।
मल्हारगंज पुलिस (Malharganj Police) ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली 22 साल की एक युवती को पेटदर्द होने लगा तो परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने उसे गर्भवती बताया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने युवती की काउंसलिंग कराई तो सामने आया कि पड़ोस में ही रहने वाला हल्ला गाड़ी का हेल्पर उसे हवस का शिकार बनाता था। युवती को पुलिस और परिजन ने इलाज के लिए एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां कल रात को उसकी तबीयत बिगड़ी तो एमवाय अस्पताल रैफर किया गया। एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर भोला उर्फ लक्की पिता त्रिलोकचंद्र भैरवे को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया है। उसने पीडि़ता की खराब मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को आरोपी के बारे में पता चला है कि वह पीडि़़ता की बड़ी बहन से राखी बंधवाता था। वह उसका रिश्तेदार भी था। पीडि़ता को भी बहन कहता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved