इंदौर। इंदौर (Indore) के लोगों तक पिछले दिनों गर्म कपड़े (warm clothes) और कंबल की मदद पहुंचाने (delivering) के बाद आज इंदौर की संस्था दानपात्र इंदौर (Indore) से लगे बाहरी इलाकों तक मदद पहुंचाएगी। भीड़ से बचने के लिए वॉलिंटियर्स (volunteers) घर-घर जाकर जरूरतमंदों (the needy) तक मदद पहुंचाएंगे।
कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दानपात्र मिशन (charity mission) एक लाख के लिए ज्यादा वॉलिंटियर्स (volunteers) बुलाए गए हैं, ताकि मदद पहुंचाए जाने वाले इलाकों में भीड़ इकट्ठा (Collect) न हो और लोगों के घर-घर जाकर कंबल,(go blanket) गर्म कपड़े, खिलौने और अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया जा सके। मदद पहुंचाने के लिए सात टीमें बनाई गई हैं। एक टीम में 25 से 30 वॉलिंटियर्स होंगे, जो इंदौर से सटे 14 इलाकों में आज शाम तक मदद पहुंचाएंगे। कोविड प्रोटोकॉल (protocol) के साथ वॉलिंटियर्स आज पीठ रोड महू, पीथमपुर हाईवे कांकड़, शांति नगर महू, कांकड़ भूरी टेकरी, बीसीएम पैराडाइज से लगी बस्ती सहित अन्य लोकेशन (Location) पर पहुंचेंगे। इससे पहले दानपात्र ने इंदौर (Indore) की बस्तियों और सडक़ों पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई थी। कई लोगों ने दानपात्र (donation box) के ऐप पर पुराने और नए गर्म कपड़ों के साथ कंबल भी दान किए थे। पिछले एक महीने से दानपात्र ठंड में लोगों तक गर्म कपड़े पहुंचाने की मुहिम चला रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved