इंदौर। बायपास के कनाडिय़ा और बिचौली हप्सी व्हीकुलर अंडरपास की ऊंचाई नहीं बढ़ाई जाएगी। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने सर्वे के बाद यह तय किया है। यह फैसला इसलिए लेना पड़ा कि दोनों अंडरपास पहले से ही मानकों के अनुसार 5.50 मीटर ऊंचे बने हैं।
इस कारण अंडरपास की ऊंचाई और नहीं बढ़ाई जा सकती। अब एनएचएआई ने तय किया है कि यथासंभव अंडरपास के दोनों तरफ सर्विस रोड की बाधाएं हटाने के प्रबंध किए जाएंगे। एनएचएआई महीनेभर से कनाडिय़ा और बिचौली अंडरपास को ऊंचा करने का सर्वे करवा रही थी। अब इसकी रिपोर्ट आ गई है।
बिचौली अंडरपास के पास खंभे और रोटरी हटेंगे
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाना संभव नहीं है, इसलिए तय किया गया है कि अंडरपास के आसपास की बाधाएं हटाई जाएं। पहले चरण में बिचौली अंडरपास के पास लगे खंभे और रोटरी हटाई जाएगी, ताकि सर्विस रोड चौड़ी हो सके। कनाडिय़ा अंडरपास के आसपास भी सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने की गुंजाइश टटोलेंगे। दोनों अंडरपास का दबाव पहले से कुछ कम हुआ है, क्योंकि एमआर-10 जंक्शन पर ट्रैफिक सिग्नल लगाकर वाहनों को एक से दूसरी तरफ आने-जाने की सुविधा शुरू की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved