दो राज्यों में 150 लोगों की मौत
रविवार। बिहार, उत्तरप्रदेश (Bihar, UP) में गर्मी ने कोहराम मचा रखा है। भीषण गर्मी के चलते तड़पते लोग हिट स्ट्रोक का शिकार होकर बेहोश हो रहे हैं, वहीं उत्तरप्रदेश, लखनऊ में निगोहा रेलवे (Nigoha Railway in Lucknow) स्टेशन पर गर्मी के कारण रेल की पटरियां टेढ़ी हो गईं। पिछले तीन 3 दिनों में दोनों राज्यों में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
बिहार (Bihar) में जहां मौत का आंकड़ा 70 को पार कर गया, वहीं उत्तरप्रदेश में भी 80 से अधिक लोगों की गर्मी से मौत हो गई है। उत्तरप्रदेश के बलिया में गर्मी से 54 लोगों की मौत हुई है, वहीं बिहार के पटना (Patna) में 35 और आरा में 12 लोगों की मौत हो गई। यहां पिछले 3 दिनों में 70 से अधिक लोगों की गर्मी से मौत हुई। उत्तरप्रदेश के अधिकांश अस्पताल मरीजों से पटे पड़े हैं। लगभग दोनों राज्यों के कई जिलों का तापमान 44-45 डिग्री चल रहा है।
बिहार में स्कूल बंद
बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बाद कई जिलों में 24 जून तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं विभिन्न शहरों में लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर न निकले।
विद्युत आपूर्ति बाधित न हो
उत्तरप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लगातार हो रही लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved