• img-fluid

    जानलेवा बनी सूरज की तपिश: भीषण गर्मी ने यूपी-बिहार में 224 की ली जान, दिल्ली में भी पहली मौत

  • May 31, 2024

    नई दिल्ली। भयंकर गर्मी (Extreme heat) और लू (Heatwave) से देशभर में गुरुवार को 232 लोगों की मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक 164 मौतें यूपी (UP) में हुईं। वहीं, बिहार (Bihar) में भी 60, झारखंड में 5  लोगों की मौत हो गई। सर्वाधिक 20 मौतें औरंगाबाद जिले में हुईं। दिल्ली (Delhi) में पहली मौत हुई है। जिस मजदूर की जान गई, उसे 107 डिग्री बुखार था। हरियाणा में भी दो मौतें हुईं।


    यूपी में इतनी मौत
    यूपी में सर्वाधिक 72 मौतें वाराणसी और आसपास के जिलों में हुईं। वहीं, 47 की मौत बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में हुई। इनमें महोबा में 14, हमीरपुर में 13, बांदा में पांच, कानपुर में चार, चित्रकूट में दो, फर्रुखाबाद, जालौन और हरदोई में एक-एक मौतें हुईं। इसके अलावा, प्रयागराज में 11, कौशांबी में नौ, झांसी में छह, अंबेडकरनगर में 4, गाजियाबाद में एक नवजात समेत चार, गोरखपुर व आगरा में तीन, प्रतापगढ़, रामपुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी एक-एक की मौत हो गई।

    झारखंड में 5 की मौत

    पिछले 24 घंटे के दौरान एक-एक करके पांच लोगों की मौत हो गई. मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज के रहने वाले सुरेश राम का 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत कचहरी चौक के पास हो गई. विकास बुधवार को बकाया पैसे लेने पांकी गया था. शाम में लौटने के बाद कचहरी चौक के पास अचानक गिर पड़ा. इसी तरह उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया एक यात्री डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा, इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई. यात्री की पहचान अनिल कुमार अवस्थी के रूप में हुई है. इसी तरह डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक अज्ञात महिला और पाटन के मुनेश्वर भुइयां की लू लगने से मौत हो गई.

    फरीदकोट @48.3 डिग्री, देश में सबसे गर्म
    पंजाब का फरीदकोट और राजस्थान का श्रीगंगानगर देश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री रहा। यूपी के बुलंदशहर में पारा 48 डिग्री रहा। वहीं, नई दिल्ली में पारा 45.6 और नोएडा में 47.3 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया। देश में 41 जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे अधिक रहा। राजस्थान के पिलानी में 47.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 47.2 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 47 डिग्री और फलोदी में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बीकानेर में पारा 46.8 डिग्री, जैसलमेर में 46.1 डिग्री, अलवर में 46 डिग्री, धौलपुर में 45.9 डिग्री, जयपुर में 45.3 डिग्री और कोटा में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    केरल पहुंचा मानसून, पूर्वोत्तर में भी दस्तक
    केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तय समय से दो दिन पहले दस्तक दे दी है। आमतौर पर यहां मानसून एक जून को पहुंचता है। मानसून पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर व असम में भी पहुंच चुका है।

    दिल्ली में 27 जून तक पहुंचने का अनुमान
    मौसम विभाग ने मानसून के 27 जून तक राजधानी दिल्ली में पहुंचने का अनुमान जताया है। साथ ही मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिन तक बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने मेघालय में अगले पांच दिनों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। साथ ही विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल के उपहिमालयी इलाकों, सिक्किम, नगालैंड में भी अगले पांच दिनों में भारी बारिश के आसार जताए हैं।

    Share:

    दिल्ली में फिर हैवानियत, बिहार से आई महिला को अगवा कर किया दुष्‍कर्म, सिर पर ईंट से हमला

    Fri May 31 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । पंजाब (Punjab)से अपने बच्चे संग दिल्ली आई एक महिला को ई-रिक्शा चालक(E-rickshaw driver) द्वारा अगवा कर दुष्कर्म(kidnapped and raped) करने का शर्मनाक मामला (Shameful case)सामने आया है। 25 वर्षीय पीड़ित महिला बिहार की रहने वाली है। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके सिर पर ईंट से हमला कर घायल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved