img-fluid

दिल्‍ली आबकारी नीति की आंच पहुंची KCR की बेटी तक

December 01, 2022

नई दिल्ली। अभी दिल्ली शराब नीति (delhi liquor policy) का मामला शांत हुआ नहीं कि इसकी गूंज अब तेलंगाना तक भी पहुंच गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrasekhar Rao) की बेटी और MLC के कविता (Kavita) का नाम शामिल किया है।
आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने आरोप लगाए हैं कि साल 2021 और 2022 के बीच कविता ने 6 बार फोन बदले हैं। ईडी ने बुधवार को आरोपी अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट दाखिल की है। इसी बीच तेलंगाना की विधायक के कविता ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी राज्य जहां चुनाव होने हैं वहां प्रवर्तन निदेशालय पीएम से पहले पहुंच जाता है। उन्होंने कहा, “बच्चा बच्चा जनता है, मोदी से पहले ईडी आती है।”



दूसरी तरफ जांच एजेंसी ईडी ने आरोप लगाए हैं, ‘अब तक हुई जांच के अनुसार, आरोपी विजय नायर (आप के संचार प्रभारी) ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के बदले 100 करोड़ रुपये साउथ कार्टेल ग्रुप नाम के समूह से हासिल किए हैं।’ ईडी का कहना है कि अरोरा ने जांच के दौरान कबूला है, ‘साउथ कार्टेल ग्रुप को अरबिंदो फार्मा के शरत रेड्डा, के कविता और मगुंत श्रीनिवासुलु रेड्डी चलाते हैं। रुपये अमित अरोड़ा समेत कई लोगों के जरिए भेजे गए थे।’ जांच एजेंसी ने यह भी आरोप लगाए हैं कि जांच को प्रभावित करने के लिए बड़े स्तर पर डिजिटल सबूतों को भी खत्म किया गया है।

का नाम घसीटे जाने पर भाजपा की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि वह भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी, जिनमें से एक नेता के बारे में उन्होंने दावा किया कि वह शराब माफिया और आप सरकार के बीच बिचौलिया थीं, लेकिन अब कविता भी आबकारी नीति में फंसती नजर आ रही हैं।

Share:

तेलंगाना के दो किन्नर डॉक्टरों ने रचा इतिहास, सरकारी चिकित्सा सेवा में पाई नियुक्ति

Thu Dec 1 , 2022
हैदराबाद। निजी जीवन की तमाम चुनौतियों से निपटते हुए तेलंगाना के दो किन्नर डॉक्टरों (transgender doctors) ने इतिहास रचा है और मिसाल पेश की। उन्होंने फिर साबित किया है कि जहां चाह है, वहां राह है। ये दोनों राज्य के पहले किन्नर सरकारी चिकित्सक बन गए हैं। प्राची राठौड़ और रुत जॉन पॉल ने हाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved