img-fluid

और बढ़ी गर्मी, कल रहा मौसम का सबसे गर्म दिन, और चार दिन तपाएंगे

May 23, 2024

पिछले 10 में से 8 सालों का रिकार्ड टूटा
इंदौर। शहर (city) में इस बार पारा (Mercury) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सुबह से आग बरसा रहा सूरज (sun) दिन में बादल (cloud) घिर आने के बाद भी गर्मी में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। कल पारा और उछलते हुए पहली बार 43.4 डिग्री पर जा पहुंचा। इसके साथ ही कल का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन बन गया। साथ ही पिछले 10 सालों में मई के सर्वाधिक तापमान में से 8 सालों का रिकार्ड भी टूट गया। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।



विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों की अपेक्षा 0.6 डिग्री ज्यादा था। इससे पहले सर्वाधिक तापमान 43.1 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी रही और अधिकतम रफ्तार 15 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि इस समय राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है और ट्रफ लाइन भी मध्यप्रदेश से गुजर रही है। इसके कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण बादल छा रहे हैं, लेकिन तेज गर्मी का असर अगले कुछ दिन बना रहेगा।
एक नजर पिछले 10 सालों में मई के मौसम पर
वर्ष अधिकतम तापमान तारीख
2014 43.2 30
2015 43.5 19
2016 44.5 19
2017 42.8 26
2018 43.2 29
2019 42.5 29, 31
2020 42.4 25, 26
2021 40.6 1
2022 43.4 13
2023 42.7 13
2024 43.4 22
(जानकारी मौसम विभाग के अनुसार, तापमान के आंकड़े डिग्री सेल्सियस में)
चार दिनों तक कोई राहत नहीं
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले चार दिनों तक, यानी 27 मई तक इंदौर को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान तापमान में और बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है और तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। 27 मई के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा और 1 जून से तापमान 40 डिग्री के नीचे देखने को मिलेगा, जिससे गर्मी से जूझ रहे शहर को थोड़ी राहत मिलेगी।

2015 और 2016 को छोड़ बाकी सालों का रिकार्ड टूटा
मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 10 सालों में मई माह में गर्मी के सर्वाधिक रिकार्ड की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान 2016 में 44.5 डिग्री के रूप में दर्ज है। वहीं इसके बाद 2015 में 43.5 डिग्री है। इन दो सालों को छोड़ दें तो बाकी 8 सालों का रिकार्ड कल टूट चुका है। आने वाले दिनों में जिस तरह तापमान और बढ़ने की बात कही जा रही है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल सारे ही रिकार्ड टूट सकते हैं।

Share:

300 चमगादड़ों की मौत के बाद अब लोगों की जान पर खतरा, आखिर क्या है चिंता की बात

Thu May 23 , 2024
डूंगरपुर: राजस्थान में भीषण गर्मी की अपना कहर बरपा रही है. गर्म हवा के थपेड़ों से हर कोई परेशान है. तापमान 46 डिग्री से पार पहुंच चुका है. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि राज्य के जीव-जंतु दम तोडने लगे हैं. राज्य के डूंगरपुर में तेज धूप व लू से झुलसकर चमगादड़ों की मौतें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved