• img-fluid

    दिल की करना है विशेष देखभल, तो इन चीजों के सेवन से रहें दूर, रहेंगे हेल्‍दी

  • May 06, 2021

    शरीर का सबसे अहम हिस्सा दिल होता है, जो जिंदगीभर बिना रुके काम करता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने दिल का खास ख्याल रखना चाहिए। मगर हर साल सावधिनयां बरतने के बाद भी दिल की बीमारी की वजह से कई लोगों की मौत हो रही है। इसका मुख्य कारण हमारा खान-पान है, जो कि हमारे शरीर पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है। अगर हम अपने खान-पान का सही ध्‍यान रखेंगे, तो हम दिल को मजबूत रख सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सेवन न करके आप दिल का खास ख्याल रख सकते हैं।

    तला हुआ चिकन
    अधिक तला हुआ खाना शरीर को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है, क्योंकि इसमें ट्रांस फैट (Fat) पाया जाता है। यह दिल को कमजोर बनाता है, साथ ही कमर को जरूरत से ज्‍यादा चौड़ा बना देता है। इसके अलावा गर्म तेल खाने में विटामिन और एंटीऑक्‍सीडेंट (Antioxidant) को नष्‍ट करके ऐसे ऑक्‍सीडेंट बना देता है, जो कोशिकाओं (Cells) को नुकसान पहुंचता है, इसलिए दिल की सेहत को बनाए रखने के लिए अधिक तला हुआ खाना नहीं खाना चाहिए।



    कॉफी
    कई लोगों को कॉफी (The coffee) पीना बहुत पसंद होता है, इसलिए वह समय बचाने के लिए कॉफी को ब्‍लेंड करके फ्रिज में रख देते हैं, फिर बाद में उसका उपयोग कर लेते हैं। मगर वह नहीं जानते हैं कि कॉफी में कैलोरीज़ और फैट ज्यादा पाया जाता है। इसमें चीनी की मात्रा भी अधिक होती है, इसलिए यह ब्‍लड शुगर लेवल को बढ़ा देती है। ऐसे में डायबिटीज और हार्ट पेशंट के लिए कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए।

    पिज्‍जा
    आजकल पिज्‍जा (Pizza) खाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते है कि इसमें पाए जाने वाले क्रस्‍ट में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और सोडियम (Carbohydrate and Sodium) पाया जाता है। इसके साथ ही मौजूद चीज़ शरीर का फैट बढ़ाता है। इसकी सॉस में भी खूब सोडियम होता है, जिसको खाने से आर्टरी ब्‍लॉक हो सकती है।

    मार्जरीन
    मार्जरीन हाइड्रोजनेटेड ऑयल (Margarine hydrogenated oil) से बनाया जाता है, जो ट्रांस फैट का प्रमुख स्रोत है। इसका सेवन शरीर के कोलेस्‍ट्रॉल (Cholesterol) को बढ़ा देता है। यह न केवल दिल की सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्‍कि स्किन एजिंग प्रॉसेस को तेज कर देता है। इससे समय से पहले हमारी त्‍वचा बूढ़ी दिखाई देने लगती है। ऐसे में मार्जरीन की जगह ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

    आलू के चिप्‍स
    इसमें ट्रांस फैट, सोडियम, कार्ब्‍स और ऐसी बहुत सी चीजें पाई जाती हैं, जो शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। शोध में बताया गया है कि जो लोग रोजाना 200 मिलिग्राम से ज्‍यादा सोडियम की मात्रा लेते हैं, उन्हीं को सबसे ज्यादा दिल की बीमारी होती है

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    Government ने निर्धारित किया Ambulances का किराया

    Thu May 6 , 2021
    प्रदेश भर में एक समान दर से लिया जाएगा भोपाल। कारोना महामारी (Carona Epidemic) के बीच सरकार (Government) ने एंबुलेंस (Ambulances) संचालकों द्वारा पर शिकंजा कस दिया है। हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं, जब एंबुलेंस (Ambulanc) संचालकों ने कोरोना मरीजों से मनमाना किराया वसूला है। 10 किलों तक का पांच-पांच हजार किराया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved