उज्जैन। शासन के निर्देश के बाद उज्जैन में भी झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। इसको लेकर सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने जिले में सात टीमें गठित की थी। इनमें से एक टीम आज बुधवार सुबह भैरवगढ़ क्षेत्र पहुंची और यहां संचालित वर्धमान दवाखाने पर जाकर संचालक से दस्तावेज तलब किए। इसके अलावा टीम ने यहां डॉ. शोएब अली और डॉ. नागौरी के क्लिनिक पर भी जांच शुरु की।
उल्लेखनीय हैं कि उज्जैन सहित प्रदेश में अब झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं रहेगी। सूबे की मोहन सरकार इन झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ को फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। इसके बाद से ही उज्जैन सहित प्रदेश में सक्रिय ऐसे सभी डॉक्टरों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज सुबह 11 बजे के लगभग जिला स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक विकास राजपूत, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सोमेश और डॉ. विक्रम रघुवंशी की टीम भैरवगढ़ क्षेत्र पहुंची। टीम ने सबसे पहले क्षेत्र में वर्धमान दवाखाने पर जाकर चेकिंग शुरु की। यहां के संचालक डॉ. वर्धमान जैन पर स्वयं को एमबीबीएस चिकित्सक बताकर उपचार करने की शिकायत हुई थी। टीम ने यहां पहुंचकर दस्तावेज तलब किए और जांच शुरु की। इसके बाद टीम इसी क्षेत्र के डॉ. शोएब अली के क्लिनिक पर पहुंची यहां शोएब अली के पास आयुर्वेद की डिग्री पाई गई। लेकिन क्लिनिक पर मरीजों को इंजेक्शन और बाटल चढ़ाए जा रहे थे। वहीं टीम क्षेत्र के डॉ. नागौरी के क्लिनिक भी पहुंची और जांच की जी रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved