नई दिल्ली। आपको सुनकर यह हैरानी होगी कि छोटा सा राज्य इतना संपन्न क्यों है, लेकिन यही हकीकत है और यह गांव किसी विदेश में नहीं बल्कि भारत (India) के सबसे धनी गांव गुजरात (Gujrat) राज्य के कच्छ जिले में है और इसका नाम माधापर (madhapar) है । इस गांव के ज्यादा लोग विदेशों में रहते हैं अच्छी बात यह है कि वहां से पैसा अपने गांव के बैंकों में भेजते हैं। गांव में हर समृद्धि झलकती है। बैंक में जमा पैसे के आधार पर दुनिया के सबसे अमीर गांवों में से एक है। इस समय विदेशी मीडिया में इस समय इस गांव की खूब चर्चा हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved